आम चुनाव

राजेश मूणत का लखमा पर हमला, खरगे और राहुल से पूछे तीखे सवाल

दिग्गज भाजपा विधायक तथा पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पूर्व मंत्री तथा बस्तर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा पर तीखा हमला बोला है। मूणत ने पीएम मोदी को लेकर लखमा के बयान को जहरीले बोल करार दिया और आशंका व्यक्त की कि लखमा आदिवासियों को पुलिस जवानों के खिलाफ हिंसा के लिए भड़का रहे हैं। इस तरह की बयानबाजी सर्वथा अनुचित तथा घोर आपत्तिजनक है।

राजेश मूणत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से भी लखमा के बयान को लेकर सीधा सवाल पूछा है। उन्होंने कहा – आप दोनों ही बताइये कि गांधीजी के प्रति आपका सम्मान यही है। उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा पर भी सवाल उठाए और कहा कि इस तरह के विचारों को लेकर मौन रहने के बजाय आप दोनों को बताना चाहिए। दरअसल राजेश  मूणत ने एक्स पर राहुल गांधी के उस बयान को भी चुनौती दी, जिसमें राहुल ने कहा था कांग्रेस की विचारधारा हमेशा से ही देश को जोड़ने की रही है। मूणत ने कहा कि लखमा तोड़ने वाले बयान जारी कर रहे हैं, इसलिए यह पूछना जरूरी है कि कांग्रेस की कथित जोड़ने वाली विचारधारा के पीछे क्या है। गौरतलब है, मूणत अपनो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और बयानों तथा घटनाओं को लेकर कांग्रेस पर न सिर्फ सवाल उठाते रहे हैं, बल्कि अपने तर्क भी लगातार रखते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button