आम चुनाव

बृजमोहन को धरसींवा में बड़ा समर्थन, बैठकों से रोड-शो तक उमड़ी भीड़

युवाओं से कहा- 33 हजार नौकरियां निकाली हैं प्रदेश सरकार ने

रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी तथा मंभी बृजमोहन अग्रवाल ने अपने प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है। उनकी बैठकों में भाजपा कार्यकर्ता तो उड़ ही रहे हैं, जहां भी रोड-शो कर रहे हैं, आम लोग स्वागत में उमड़ रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के नवापारा इलाके में प्रचार किया, जहां उन्हें जबर्दस्त रिस्पांस मिला। शुक्रवार को वे सुबह से धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं और उन्हें मोदी सरकार के कामकाज के बारे में बता रहे हैं। उनके साथ सांसद सुनील सोनी तथा धरसींवा विधायक अनुज शर्मा भी हैं।

बृजमोहन अग्रवाल लोगों को बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार खुशहाली लेकर आई है। भाजपा की सरकार ने 5 साल के वादे 3 महीने में ही पूरे कर दिए हैं। युवाओं से कह रहे हैं कि प्रदेश सरकार ने 33 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जा रही है। वे बता रहे हैं कि मौजूदा लोकसभा चुनाव राष्ट्र निर्माण का चुनाव है। यह भारत को विकसित देश बनाने तथा दुनियाभर में विश्वगुरु बनाने का चुनाव है। इसलिए भाजपा को हर जगह जिताने की जरूरत है, ताकि केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनाई जा सके।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button