एमपी की जिस सीट पर प्रचार करने शुक्ल बंधु जरूर जाते थे, वहां पहुंचे सीएम साय
छत्तीसगढ़ से लगी आदिवासी सीट मंडला में साय की तीन सभाएं

मध्यप्रदेश की आदिवासी सीट मंडला में शुक्ल बंधु (श्यामाचरण शुक्ल और विद्याचरण शुक्ल) कांग्रेस के प्रत्याशी का प्रचार करने के लिए जरूर जाते थे, बुधवार को सीएम विष्णुदेव साय ने वहीं धावा बोला और भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के पक्ष में तीन ताबड़तोड़ सभाएं कीं। छत्तीसगढ़ की सीमा तथा राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की सीमा से लगी हुई मंडला सीट पर शुक्ल बंधुओं का खासा प्रभाव था, लेकिन अब भाजपा के कुलस्ते वहां से लोकसभा चुनाव लगातार जीत रहे हैं। सीएम साय ने वहां सलवाह, बम्हनी और गोपालपुर में आमसभाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के उस भाषण के कुछ हिस्से का भी उल्लेख किया। पीएम मोदी ने कांकेर की सभा में बताया था कि कांग्रेस के एक पूर्व प्रधानमंत्री (स्व. राजीव गांधी) इस बात से चिंतित रहते थे कि दिल्ली से 1 रुपया निकलता है, लेकिन आदिवासी इलाकों में आखिरी आदमी तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं। यह बताते हुए पीएम मोदी ने आरोप लगाया था कि बाकी 85 पैसे बीच में कांग्रेसी ही खा जाते थे।
सीएम साय ने मंडला की जनसभाओं में कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों को पक्का मकान, गरीबों के घर में बिजली पहुंचाने और उनके बैंकों में खाते खोलने का काम किया। इससे पहले गरीब वर्ग के बहुत कम लोगों का बैंक खाता होता था, इसलिए सरकारी पैसे उन तक नहीं पहुंचते थे। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के पूर्व पीएम का उल्लख करते हुए कहा कि वे कहते थे कि 85 पैसे का लीकेज हो जाता था। इसीलिए पीएम मोदी ने बैंक खाते खुलवाए, ताकि हर गरीब को पूरा पैसा सीधे उसके खाते में मिल सके। सभाओं में सीएम साय ने रामंदिर से लेकर धारा 370 और ट्रिपल तलाक पर मोदी सरकार के फैसलों का उल्लेख भी किया और कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पिछले 10 साल में बड़े बड़े काम किए हैं।
कुलस्ते और हम साथ-साथ विधायक थे, और साथ-साथ मंत्री भी रहे
सीएम साय ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते जब केंद्र सरकार में मंत्री थे, तब मैं भी राज्यमंत्री था। कुलस्ते विधायक बने, तब मैं भी विधायक था। तब कुलस्ते ने संसद में कहा था कि केंद्र सरकार गांव के लिए समर्पित रहेगी। ऐसा हुआ भी। सीएम साय ने इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। गौरतलब है, बस्तर की तरह इस सीट पर भी पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है।
सीएम ने दी ईद की बधाई, गुरुवार को डोंगरगढ़ में करेंगे मंदिर दर्शन
सीएम साय ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर प्रदेशवासियों को ईदुल-फितर की बधाई दी और कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है, यह अवसर करुणास, एकजुटता, भाईचारे और शांति की भावना को और आगे बढ़ाए। गुरुवार को सीएम साय राजनांदगांव लोकसभा में रहेंगे, जहां से पूर्व सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। वे माता बमलेश्वरी की दर्शन तथा पूजा-पाठ करें। इसके बाद चंद्रगिरी भी जाएंगे, जहां विद्याश्री जी की समाधि है।