मनोरंजन

अब मिस्टर इंडिया और वान्टेड का सीक्वल, नो एंट्री-2 में सलमान नहीं

हिट फिल्म निर्माता-निदेशक बोनी कपूर ने बड़ा धमाका किया है। उन्होंने अपडेट दिया है कि उनकी ब्लाकबस्तर मूवी मिस्टर इंडिया का अब दूसरा पार्ट भी आएगा।। पहले पार्ट में मोगेंबो के नाम से धूम मचा देने वाले एक्टर अमरीश पुरी नहीं रहे। अनिल कपूर भी यंग नहीं है, इसलिए यह रहस्य है कि इस सीक्वल में कौन रहेगा। इसके अलावा, उन्होंने वांटेड-2 भी बनाने के संकेत दिए हैं। माना जा रहा है कि इसमें सलमान खान ही होंगे। लेकिन बोनी की एक और सुपरहिट फिल्म नो-एंट्री 2 के सीक्वल में सलमान और अनिल कपूर, दोनों नहीं रहेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button