मनोरंजन

सेक्स वर्कर पर बेस्ड मूवी अनोरा बनी सिर्फ 52 करोड़ में… देश के कई एक्टर-एक्ट्रेस की फीस ही इससे डबल… फिर भी जीत लिए 5 आस्कर

हालीवुड मूवी अनोरा आस्कर 2025 में अलग-अलग कैटेगरी में पांच आस्कर जीतने के बाद से पूरी दुनिया में चर्चा में आ गई है। मूवी को दुनिया का बेहद प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार कुछ दिन पहले मिला है, लेकिन इसके निर्माण को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं, वह चौंकाने वाली हैं। इस फिल्म की खासियत यह है कि बताते हैं। यह फिल्म 6 मिलियन डालर यानी भारतीय रुपए के हिसाब से 52 करोड़ रुपए में बन गई। इसे ऐसे समझ सकते हैं कि बालीवुड रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर के एक मूवी में कार्तिक आर्यन अकेले 50 करोड़ रुपए फीस ले रहे हैं, उतने में अनोरा तैयार हो गई। ऐसी बनी कि दुनियाभर में धाक जमा दी। बता दें कि सेक्स वर्कर पर बेस्ड मूवी अनोरा को आस्कर में 6 नामिनेशन मिले थे। इनमें से 5 कैटेगरी में फिल्म जीती। दुनिया की बेस्ट फिल्म के साथ-साथ इसकी एक्टर माइकी मैडिसन को बेस्ट एक्ट्रेस का आस्कर भी मिला। इस मूवी के डायरेक्टर शान बेकर ने 4 आस्कर झटके, जो उन्हें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट एडिटिंग के लिए मिले।

Show More

Leave a Reply

Back to top button