मनोरंजन

AVTAR 3 : Fire and Ashes… थर्ड पार्ट का ट्रेलर लांच, दिसंबर में रिलीज

जेम्स कैमरून की टाइटैनिक के बाद सबसे बड़ी मूवी अवतार सीरीज के तीसरे पार्ट AVTAR 3 : Fire and Ahses का आफिशियल ट्रेलर लांच कर दिया गया है। हालीवुड की इस मूवी के शुरू के दोनों पार्ट भारत में भी ब्लाक बस्टर रहे हैं। अब कैमरून ने इसके तीसरे पार्ट की रिलीज की घोषणा कर दी है। यह मूवी 22 दिसंबर 2025 को रिलीज होने जा रही है और उसी दिन भारत के सभी सिनेमाघरों में लगेगी। माना जा रहा है कि अवतार -3 भी थ्री-डी होगी, यानी बड़े मल्टीप्लेक्स से ही शुरुआत होगी। बता दें कि इस सीरीज का पहला पार्ट यानी अवतार दुनियाभर में अब तक की सबसे कमाऊ मूवीज में से एक रहा है। एक ग्रह पेंडोरा के लोग अपनी प्रकृति को बचाने के लिए धरती से गए एलियंस से किस तरह जंग लड़ रहे हैं, मूवी इसी पर फोकस है।

Show More

Leave a Reply

Back to top button