होली की हार्दिक शुभकामनाएं

राजधानी रायपुर में इस वक्त माहौल बेहद खुशनुमा है। नगाड़ों की थाप और फाग के साथ गुलाल उड़ने लगा है। कहीं-कहीं होलिका दहन हुआ है, लेकिन ज़्यादातर लोगों को दहन के मुहूर्त यानी रात साढ़े 12 बजे के आसपास का इंतज़ार है। चाक चौबंद सुरक्षा इंतज़ाम हैं, पर सौहार्द्र भी बरक़रार है, जो रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ की पहचान है। रंगों के त्योहार होली की बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है, सीएम विष्णुदेव साय की पूरे प्रदेश के लिए शुभकामनाएं सबसे पहले आई हैं। राज्यपाल रमेन डेका ने भी बधाइयां भेजी हैं। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव और टीम भाजपा, सीएम के सलाहकार पंकज झा समेत पूरा सीएम हाउस और वरिष्ठ नेता-विधायक राजेश मूणत तथा रायपुर समेत प्रदेश के सभी नेताओं-विधायकों ने भी होली के पावन अवसर पर सभी की सुख समृद्धि की कामना की है। कांग्रेस से भूपेश बघेल, चरणदास महंत, दीपक बैज, टीएस सिंहदेव, रविन्द्र चौबे और मोहम्मद अकबर समेत सभी नेताओं ने होली की बधाइयाँ देते हुए ईश्वर से छत्तीसगढ़ के सभी लोगों की खुशहाली मांगी है। लगभग हर बधाई संदेश की थीम यही है:-
सभी को होली की रंगारंग शुभकामनाएं