बृजमोहन के बलौदाबाजार-तिल्दा में कई रोड-शो, भीड़ उमड़ी
छत्तीसगढ़ के दिग्गज मंत्री तथा रायपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों ने लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद का सिलसिला सोमवार को भी जारी रखा। उन्होंने बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र भाजपा मंडलों की बैठक ली और पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरा। यही नहीं, पूरे क्षेत्र में बृजमोहन ने कई जगह रोड-शो किए जिनमें भारी भीड़ मौजूद धी।
बृजमोहन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की वापसी पार्टी के कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम है। हमारे कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार जनता के सामने रखे। जनहित के लिए संघर्ष किया और इस तरह भूपेश सरकार को उखाड़ फेंका। इसीलिए छत्तीसगढ़ में आज भाजपा का सुशासन लौटा है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे रायपुर लोकसभा से प्रचंड जीत का तोहफा पीएम नरेंद्र मोदी को दें। इस दौरान बृजमोहन के साथ राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद सुनील सोनी,विधायक गुरु खुशवंत साहेब और धरमजीत सिंह भी थे। बृजमोहन अग्रवाल मंगलवार को भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडलों की बैठक में शामिल होंगे और रोड-शो के जरिए प्रचार भी करेंगे।