देश-विदेश
ईरान के परमाणु क्षमता वाले शहर में धमाके, इजरायल के जवाबी हमले की आशंका

- ईरान के इस्फहान शहर पर उड़ते ड्रोन जिन्हें ईरान ने मार गिराया, लेकिन कुछ धमाके रोके नहीं जा सके
ईरान के ड्रोन और हाईपरसोनिक मिसाइल हमले के बाद अब इजरायल की तरफ से जवाबी कार्रवाई की खबर है। खाड़ी के बड़े टीवी चैनल अलजजीरा के मुताबिक इजरालय ने ईरान के इस्फहान शहर पर ड्रोन तथा मिसाइलों से हमला किया है। इस्फहान शहर के बारे में कहा जाता है कि ईरान की एटामिक एनर्जी और हथियारों का केंद्र यही है। इस शहर के ऊपर तथा एयरपोर्ट पर धमाके सुनाई दिए हैं। ईरान ने भी ड्रोन बैटरी से हमला कर शहर पर तीन इजरायली ड्रोन गिरा दिए हैं। वैसे अब तक यह खुलकर नहीं बताया गया है कि ये धमाके इजरायली हमले के हैं या नहीं। एयरपोर्ट पर एक धमाके को ध्यान में रखते हुए ईरान ने कुछ एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स रोक दी हैं। इसे लेकर ईरान की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन ईरान पहले ही कह चुका है कि अगर इजरायल ने सात दिन पहले किए गए हमले का जवाब दिया तो इसके नतीजे अच्छे नहीं होंगे तथा ईरान जवाबी हमले के लिए ज्यादा दिन इंतजार नहीं करेगा। उधर, दो दिन पहले इजरायली पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने बीबीसी तथा पश्चिमी मीडिया से कहा था कि इजरायली सेना चाहती है कि ईरान पर जवाबी कार्रवाई की जाए। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन साफ कर चुके हैं कि इजरायल अगर अमेरिका को लंबे संघर्ष में खींचना चाहता है, तो अमेरिका ऐसा नहीं करेगा।