यूपी के केस में भूपेश बघेल और अखिलेश के साथ चार नेताओं को कोर्ट से राहत
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक केस में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उत्तरप्रदे्श के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी और बसपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ दर्ज हुए एक मामले में चारों नेताओं के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर लगी रोक बढ़ा दी है। यह के उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में चुनाव प्रचार के लिए कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर दर्ज किया गया था। वहां जुलूस निकाला गया था, जिसमें चारों नेता शामिल हुए थे। जुलूस फरवरी 2022 में निकला था, जिसमें चारों के खिलाफ केस रजिस्टर करने के बाद पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर एसीजेएम की अदालत में चार्जशीट फाइल कर दी थी। इसके खिलाफ इन नेताओं की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इन याचिकाओं की सुनवाई करते हुए जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने राहत दी है। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 23 अप्रैल तय की है। इस दिन छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीट पर मतदान होगा, जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस के प्रत्याशी हैं।