शराब घोटाले में ईडी फिर एक्शन की तैयारी में, इधर जग्गी केस में चिमन समेत 2 सरेंडर
- स्व. रामअवतार जग्गी के बेटे सतीश जग्गी ने सोमवार को मीडिया से कहा कि आरोपियों को राहत थोड़े दिनों की ही है। जग्गी ने कहा कि वे सेशन कोर्ट से बरी हुए अमित जोगी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, ताकि मुकदमा चलाया जा सके।
छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुरुआती दौर में केस दर्ज कर कार्रवाई की थी, फिर ईओडब्लू में एफआईआर के बाद जांच छत्तीसगढ़ की एजेंसी के हवाले कर दी थी। लेकिन अब ईडी एक बार फिर इस केस में एक्शन शुरू करने जा रही है। तीन दिन पहले चर्चा थी कि ईडी ने इसी मामले में नई एफआईआर कर ली है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक सोमवार को नया केस रजिस्टर करने की तैयारी शुरू की गई है। शराब मामले में ईडी इसी हफ्ते नया केस रजिस्टर्ड कर सकती है। इसमें सभी 70 लोगों तथा फर्मों के साथ-साथ और अन्य लोगों को भी शामिल किया जाएगा। दरअसल मनीलांड्रिंग का केस सुप्रीम कोर्ट से रद्द होने के बाद ईडी ने इस मामले में विधि विशेषज्ञों की राय ली थी। बताया जाता है कि मामले में नया ग्राउंड आ गया है, इसलिए ईडी नया केस रजिस्टर कर सकती है। ऐसा होने पर शराब घोटाले में उन सभी की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं, जिन्होंने अभी कोर्ट से राहत पाई है।
एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत, हाईकोर्ट के फैसले के बाद जग्गी हत्याकांड के दो प्रमुख आरोपियों चिमन सिंह और विनोद राठौड़ ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पिछले हफ्ते इस केस के सभी 27 आरोपियों की अपील खारिज कर दी थी, जिसके बाद सभी के सरेंडर या गिरफ्तारी का ग्राउंड तैयार हो गया था। हालांकि इनमें से याहया ढेबर और सूर्यकांत तिवारी के अलावा तीन पुलिस अफसरों वीके पांडे, आरसी त्रिवेदी और एएस गिल की प्रेयर पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत सरेंडर करने से थोड़ी राहत देते हुए तीन हफ्ते का समय दे दिया है।
सौम्या की जमानत पर कल फैसला, ईडी ने कोर्ट में जमा करवाए दस्तावेज
इधर, कोयला घोटाले में सौम्या की जमानत अर्जी पर सुनवाई रायपुर की विशेष अदालत में 16 अप्रैल यानी मंगलवार को होगी। सौम्या की जमानत 5 माह पहले सुप्रीम कोर्ट से खारिज हुई थी। उसके बाद सौम्या के वकीलों ने रायपुर में नए ग्राउंड के साथ जमानत अर्जी लगाई है। कोर्ट ने जमानत पर सुनवाई के बाद ईडी से जरूरी दस्तावेज तलब किए थे। सूत्रों के अनुसार ईडी ने ये दस्तावेज कोर्ट में जमा कर दिए हैं। कोयला घोटाले में फिलहाल सौम्या के अलावा कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के आलावा आईएएस समीर बिश्नोई और आईएएस रानू साहू भी जेल में हैं।