आम चुनाव

रायपुर में बृजमोहन, दुर्ग में बघेल को 6-6 लाख की लीड दिलवाएंः सीएम साय

रायपुर-बृजमोहन, दुर्ग- भाजपा से बघेल व कांग्रेस से राजेंद्र, सरगुजा से शशि का नामांकन

छत्तीसगढ़ के मंत्री, वरिष्ठ विधायक तथा रायपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के सोमवार को नामांकन जुलूस में भाजपा ने अपनी ताकत दिखाई है। बृजमोहन की नामांकन रैली एकात्म परिसर से निकलकर जयस्तंभ चौक और तात्यापारा चौक होकर सदर बाजार से गुजर रही है। रैली में सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। यह9ी नहीं, कुछ देर बाद सीएम साय दुर्ग में प्रत्याशी विजय बघेल की नामांकन रैली में भी पहुंचे। उन्होंने रायपुर और दुर्ग सीटों पर भाजपा को 6-6 लाख वोटों से जिताकर देश में रिकार्ड बनाने की अपील कार्यकर्ताओं तथा मतदाताओं से की है। सीएम साय ने सोमवार को ही राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के खैरागढ़ में भी सभा ली और वहां से कांग्रेस प्रत्याशी तथा पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर महादेव एप के मामले में तीखे आरोप लगाए। इधर, तीसरे चरण के चुनाव जिन सीटों पर होने हैं, वहां नामांकन दाखिला सोमवार को तेज हो गया। दुर्ग से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू और सरगुजा से कांग्रेस उम्मीदवार शशि सिंह ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है।

रायपुर में बृजमोहन की रैली में भाजपा ने दिखाई ताकत, भारी भीड़

रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल की नामांकन रैली में सीएम विष्णुदेव साय के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्री टंकराम वर्मा और रायपुर सीट से सांसद सुनील सोनी के अलावा भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। सभी सुबह 11 बजे से एकात्म परिसर में इकट्ठा हुए, फिर दोपहर करीब 12 बजे रैली की शक्ल में निकले। रैली एकात्म परिसर से जयस्तंभ चौक होकर तात्यापारा चौक, फिर वहां से सत्तीबाजार होते हुए सदरबाजार होते हुए कलेक्टोरेट पहुंची, जहां बृजमोहन ने नामांकन दाखिल किया। निर्वाचन आयोग ने फार्म भरते समय केवल 5 लोगों को ही कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी थी। बृजमोहन के नामांकन के दौरान भीड़ को देखते हुए पूरे कलेक्टोरेट में काफी फोर्स तैनात थी और पांच स्तर पर बैरिकेड लगाए गए थे।

दुर्ग से राजेंद्र साहू के नामांकन में शामिल हुए पूर्व सीएम भूपेश

दुर्ग संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। उनके साथ पूर्व सीएम तथा राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भूपेश बघेल भी थे। भूपेश ने दुर्ग में इस बार कांग्रेस की भारी मतों से जीत का दावा किया। यहां से भूपेश के भतीजे विजय बघेल भाजपा के उम्मीदवार हैं, जिनकी सभी में सोमवार को सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। इस दौरान भूपेश बघेल की रिश्ते में भाभी सीमा बघेल ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में प्रवेश कर लिया।

शशि सिंह ने भरा पर्चा, साथ मौजूद टीएस का पार्टी छोड़नेवालों पर प्रहार

सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने सोमवार को बड़ी रैली के साथ पर्चा दाखिल किया। उनके साथ पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी थे। टीएस ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए तथा वहां से टिकट पाकर लोकसभश्रा चुनाव लड़ रहे चिंतामणि महाराज पर यह कहकर हमला किया कि पांच साल इधर मलाई खाई थी, अब उधर चले गए। कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी कहा कि छोड़कर जाने वालों से कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ता। नामांकन रैली के दौरान शशि सिंह का भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज से सामने हुआ तो शशि ने उनके पांव छूकर आशीर्वाद लिया।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button