राजनांदगांव में डबल इंजन पर भूपेश बघेल के तीखे वार, कहा- धोखे की गारंटी
प्रचार के दौरान हर सभा में केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमले

जिस वक्त कांकेर में पीएम नरेंद्र मोदी पूर्ववर्ती छत्तीसगढ़ सरकार को भ्रष्टाचारी कह रहे थे, ठीक उसी समय राजनादंगांव लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर प्रचार कर रहे पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया। उन्होंने अंबागढ़ चौकी के कौड़ीकसा क्षेत्र में आमसभा से पहले एक्स पर कहा- सावधानी हटी दुर्घटना घटी, धोखे की गारंटी…। दरअसल उन्होंने यह टिप्पणी एक रिपोर्ट पर की, जिसमें कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के गरीबों के 18 लाख पीएम आवास केंद्र सरकार में अटक गए हैं। इसके बाद कौड़ीकसा में भूपेश फिर डबल इंजन (केंद्र और प्रदेश दोनों सरकारें) पर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता खुलेआम कह रहे हैं कि उनकी सरकार बदली तो वे संविधान बदल देंगे। दरअसल वे (भाजपा) नहीं चाहते कि देश के लोगों के पास कोई अधिकार हों।
अपने आक्रामक तेवर के लिए मशहूर पूर्व सीएम भूपेश राजनांदगांव में केंद्र सरकार और गारंटी पर लगातार हमलावर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने बोनस के नाम पर छत्तीसगढ़ के किसानों को जमकर ठगा है। भूपेश के अनुसार भाजपा ने घोषणापत्र में 16-17 और 17-18 का बोनस देने की बात कही थी। लेकिन बोनस उन वर्षों का दिया, जब छत्तीसगढ़ में अकाल जैसे हालात थे। यही नहीं, भूपेश ने गोरदा की सभा में आरोप लगाया कि उनकी सरकार ने आदिवासियों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए महुआ का समर्थन मूल्य घोषित किया था। उस वजह से व्यापारी भी 35-40 रुपए किलो में महुआ खरीदने पर विवश हो गए थे। लेकिन भाजपा सरकार ने महुए का समर्थन मूल्य ही बंद कर दिया। ऐसा करके दरअसल भाजपा आदिवासियों के बजाय व्यापारियों को समृद्ध बना रही है।