देश-विदेश

खेत में गिरा उल्कापिंड… ये वैज्ञानिकों नहीं बल्कि प्रापर्टी के मालिक का होगा

स्वीडन की अदालत में एक दिलचस्प केस चल रहा है। मामला यह है कि 4 साल पहले, नवंबर 2020 में स्टाकहोम के एक खेत में अंतरिक्ष से उल्कापिंड गिरा था। इसे खगोलवैज्ञानिकों ने ट्रैक करते हुए हासिल किया और संग्रहालय में रखवा दिया। करीब 30 पाउंड (लगभग 14 किलो) के इस उल्कापिंड में पूरा लोहा है, जो रेयर माना जाता है। उल्कापिंड के संग्रहालय में रखने के खिलाफ खेत के मालिक एंजेस्ट्रोप ने उल्कापिंड पर अपना दावा करते हुए संग्रहालय को पत्र लिखा। इससे मामला निचली अदालत में पहुंच गया। कोर्ट ने 2022 में फैसला दिया कि चूंकि उल्कापिंड ऊपर से गिरा, इसलिए यह खेत के मालिक की संपत्ति नहीं हो सकती। इस फैसले के खिलाफ अपील की गई, तो अपीलीय अदालत ने इसे खेत मालिक की संपत्ति करार दिया है। यह मामला स्वीडन में काफी चर्चित है, और संभव है कि वहां की सर्वोच्च अदालत तक जाए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button