आज की खबरशासन

मार्च अंत में पुराने रेट पर करना चाहते हैं रजिस्ट्री… छुट्टी में भी खुलें रहेंगे दफ्तर

1 अप्रैल से नई गाइडलाइन दरें लागू होती हैं। जिन जगहों की कलेक्टर गाइडलाइन दरें बढ़ती हैं, वहां रजिस्ट्री महंगी हो जाती है। इस वजह से प्रापर्टी खरीदने वाले अधिकांश लोग चाहते हैं कि 31 मार्च से पहले वे रजिस्ट्री करवा लें। चूंकि मार्च के आखिरी तीन दिन यानी 29, 30 और 31 तारीख को सरकारी छुट्टी है, इसलिए शासन ने इन तीनों दिनों के लिए रायपुर तथा छत्तीसगढ़ के सभी रजिस्ट्री आफिस खुले रखने के अदेश जारी कर दिए हैं। यही नहीं, एक और सुविधा यह दी गई है कि रजिस्ट्री के लिए अपाइंटमेंट लेने का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होता है, जिसे बढ़ाकर शाम 7 बजे तक कर दिया गया है। रजिस्ट्री के लिए ई-स्टांप जरूरी हैं, इसलिए शासन ने तीनों अवकाश दिवसों पर ई-स्टांप काउंटर खुले रखने के आदेश भी दे दिए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button