आम चुनाव

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ में चुनावी शंखनाद… पहली आमसभा 10 अप्रैल से पूर्व संभव

देशभर में भाजपा के स्टार प्रचार पीएम नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ में अप्रैल के पहले पखवाड़े में दो अमसभाएं हो सकती हैं। एक सभा बस्तर या सरगुजा और दूसरे सभा दुर्ग या बिलासपुर संभाग में संभव है। भाजपा सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी के अलावा दूसरे स्टार प्रचारक तथा गृहमंत्री अमित शाह के भी 7 मई से पहले छत्तीसगढ़ में तीन-चार दौरे होने की संभावना है। अभी कार्यक्रम फाइनल नहीं हुए हैं, फिर भी माना जा रहा है कि 3 से 10 अप्रैल के बीच पीएम मोदी की संभवतः बस्तर में एक सभा हो सकती है। इसी तरह, मैदानी इलाकों में अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में सभा होगी। गौरतलब है, भाजपा ने बस्तर की दो लोकसभा सीटों पर खासतौर पर फोकस कर रखा है और वहां की हरेक राजनैतिक गतिविधियां पार्टी के रणनीतिकारों की निगाह में हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button