लो… अब कांग्रेस का महिलाओं को 1 लाख रुपए साल यानी 8333 रु. महीने के वादे का फार्म
कुछ उम्मीदवारों की सोच –अभी प्रचार कर देते हैं...फार्म बाद में भरवा लेंगे
विधानसभा चुनाव में भाजपा के महतारी वंदन योजना के फार्म भरवाए जाने से बुरी तरह पिटी कांग्रेस अब गरीब महिलाओं को हर माह 8333 रुपए देने के वादे के साथ प्रदेश में फार्म उतारने जा रही है, यानी साल में 1 लाख रुपए। फार्म भरवाने का सिस्टम ठीक वैसा ही रहेगा, जैसा भाजपा ने किया था। यह फार्म संगठन की ओर से नहीं भरवाए जाएंगे। पार्टी ने प्रदेश की सभी 11 संसदीय सीटों के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। उन प्रत्याशियों से कहा जा रहा है कि अपने-अपने क्षेत्र में टीमें लगवाकर फार्म भरवाएं।
पिछले हफ्ते प्रदेश दौरे पर आए सचिन पायलट ने कांग्रेस के सभी नेताओं को निर्देश दिए कि महिलाओं को एक लाख रुपए साल देने की इस योजना को छत्तीसगढ़ में घर-घर तक पहुंचाया जाए। पार्टी नेताओं ने सवाल उठाया था कि यह रकम कहां से आएगी। उन्हें बताया गया कि केंद्र में अगर इंडिया एलायंस की सरकार बनी, तो यह राशि पूरे देश की महिलाओं को सीधे केंद्र से ही दी जाएगी। कांग्रेस इसके लिए फार्म का जो फार्मेट बना रही है, उसमें यह बात स्पष्ट की जाएगी कि पैसे तभी दिए जाएंगे, तब केंद्र में इंडिया एलायंस या कांग्रेस की सरकार बैठेगी। इसके अलावा फार्म का पूरा सिस्टम वैसा ही रहेगा, जैसा अधिकांश भाजपा प्रत्याशियों ने महतारी वंदन योजना में बंटवाया था। बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी साफ कर दिया था कि पार्टी गरीब वर्ग की महिलाओं को साल में एक लाख रुपए देने की योजना के साथ मैदान में आ रही है। कांग्रेस के एक आला पदाधिकारी ने स्तंभ को बताया कि लोकसभा के प्रत्याशियों को इस बारे में बता रहे हैं।
समय कम है… एजेंसियों का सहारा लेना पड़ सकता है
स्तंभ में कांग्रेस के आधा दर्जन उम्मीदवारों से बात की। उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव में फार्म की रणनीति पर भाजपा दो-तीन माह से काम कर रही थी। इसलिए घर-घर जाने का काम प्रचार के समानांतर चला। कई उम्मीदवार तो ऐसे भी थे, जिन्होंने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में एक-एक लाख से ज्यादा फार्म भरवा दिए। अगर अभी फार्म छपवाकर बांटने का सिलसिला शुरू किया जाता है, तो इसमें काफी वक्त लगेगा। ऐसे में उम्मीदवारों की प्रचार टीमों को इस काम के लिए निजी एजेंसियों का सहारा लेना पड़ सकता है। वैसे, सूत्रों के मुताबिक संगठन ने फार्म के प्रारूप पर डिस्कशन शुरू कर दिया है। फिर भी, पार्टी के नेता अभी इस सवाल पर खामोश हैं कि फार्म किस तारीख को चुनावी समर में उतारे जाएंगे।
भाजपा ने फार्म बांटा… तुरंत पैसे देने भी शुरू कर दिए
विधानसभा चुनाव में भाजपा ने महतारी वंदन योजना के फार्म भरवाए थे, जिसे चुनाव के दौरान कांग्रेस ने गंभीरता से नहीं लिया था। नतीजों के बाद सारे पालिटिकल आब्जर्वर्स एकराय थे कि ये फार्म भाजपा के लिए गेमचेंजर साबित हुए। चूंकि भाजपा ने इसे पीएम मोदी की गारंटी के रूप में प्रचारित किया था, इसलिए सरकार बनते ही सीएम विष्णुदेव साय और उनके मंत्रिमंडल के साथ-साथ केंद्र सरकार ने भी महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए देने का वादा पूरा करने पर फोकस किया और अंततः पिछले महीने प्रदेश की तकरीबन आधा करोड़ महिलाओं के खातों में 1-1 हजार रुपए महीना डाल दिए गए। साय सरकार अप्रैल के शुरू में, यानी बमुश्किल 10 दिन के भीतर दूसरी किस्त भी महिलाओं को देने वाली है।