कभी बाइक तो कभी ट्रैक्टर से निकले विकास, प्रचार के लिए ट्रेन से भी कर रहे सफर
रायपुर संसदीय सीट के कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय ने खुद को पूरी तरह प्रचार में झोंक दिया है। उनका प्रचार और क्षेत्र में मूवमेंट भी परंपरागत जैसा नहीं है। जो माध्यम मिल रहा है, उसी से विकास एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र तक पहुंच रहे हैं। इस हफ्ते में एक बार वे ट्रेन से भाटापारा विधानसभा पहुंचे थे। इसके अगले दिन ट्रैक्टर चलाते हुए अभनपुर पहुंच गए और वहां पूरा प्रचार ट्रैक्टर से ही किया। बुधवार को विकास आरंग में कार्यकर्ताओं की बैठक के लिए यहां से बाइक पर ही पहुंच गए। राजनैतिक तौर पर इसे भले ही विपक्षी प्रचार के हथकंडे बता रहे हों, लेकिन जहां तक आम लोगों का सवाल है, वे इसे पसंद भी कर रहे हैं।
विकास उपाध्याय कांग्रेस की पहली लिस्ट में रायपुर से लोकसभा के उम्मीदवार बनाए गए थे। इस वजह से उन्हें प्रचार का समय भी काफी मिल गया है। लोकसभा चुनाव में विधानसभा की तरह हर व्यक्ति तक पहुंचना संभव नहीं होता। फिर भी, विकास और टीम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच रही है। मंगलवार को विकास तथा पंकज शर्मा अस्पताल पहुंचे और डायरिया से पीड़ित लोगों का हालचाल जाना। मरीजों तथा परिजन से बातचीत के बाद विकास ने आरोप लगाया कि लाभांडी और आसपास भूजल स्त्रोतों में संक्रमण के खतरे से प्रशासन को पहले भी आगाह किया गया था, लेकिन सही समय पर कदम नहीं उठाए गए।