बृजमोहन के खरोरा, बलौदाबाजार और भाटापारा में रोड-शो, सभी जगह उमड़ी भीड़

दिग्गज मंत्री तथा रायपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के खरोरा, बलौदाबाजार और भाटापारा में गुरुवार को हुए रोड-शो में भारी भीड़ उमड़ी है। बृजमोहन ने खरोरा के रोड-शो की शुरुआत बाबा घासीदास मंदिर से की और वहीं एक सभा को भी संबोधित किया, जिसमें आसपास गांवों के लोग काफी संख्या में पहुंचे। बृजमोहन ने सभा में कहा कि संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के “मनखे-मनखे एक समान” के संदेश को पीएम नरेंद्र मोदी ने आत्मसात किया है और बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों के उत्थान के लिए काम कर रहे है। वो बिना किसी भेदभाव के सभी वंचितों के लिए काम कर रहे हैं। इसके बाद वे खरोरा में रोड-शो के लिए निकले। उनके साथ विधायक अनुज शर्मा और वेदराम मनहरे भी थे।
खरोरा से बृजमोहन बलौदाबाजार पहुंचे। वहां भी उन्होंने रोड शो किया और लोगों से भाजपा के लिए वोट मांगे। इस दौरान लोगों ने उनका जगह-जगह स्वागत भी किया। रोड-शो के दौरान उनके साथ मंत्री टंकराम वर्मा भी थे। यहां से बृजमोहन अग्रवाल भाटापारा पहुंचे और वहां भी रोड-शो किया जिसमें भारी भीड़ पहुंची। इस दौरान जगह-जगह आतिशबाजी भी की गई। यहां हुई कई सभाओं में बृजमोहन ने लोगों को संबोधित करते हुए दोहराया कि भाजपा सबका साथ सबका विकास पर काम कर रही है। पीएम मोदी ने 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना पर काम शुरू कर दिया। उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट देना जरूरी है।