विकास का रायपुर ग्रामीण के बड़े इलाके में रोड-शो, महिलाएं-युवाओं की भीड़
रायपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीद तथा पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को हुए रोड-शो में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा इकट्ठा हो गए। विकास ने कबीर नगर के वाल्मीकि आवास परिसर से रोड-शो शुरू किया। उनकी रैली यहां से सोनडोंगरी, गोगांव, गोंदवारा, भनपुरी, मोवा, दलदलसिवनी, सड्डू, अवंति विहार, लाभांडी, पुराना अमलीडीह, लालपुर, कृष्णा नगर, बोरियाखुर्द, डुंडा और देवपुरी होती हुई शाम को डुमरतराई पहुंची। इस दौरान जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं ने उनका स्वागत किया। कई जगह भारी आतिशबाजी हुई, तो कहीं-कहीं महिला कार्यकर्ताओं ने विकास का आरती उतारकर अभिनंदन किया।
विकास उपाध्याय ने रोड शो के दौरान ही दो जगह कार्यकर्ताओं की बैठक ली, चौक-चौराहों में उनकी सभाएं भी हुईं। इनमें विकास ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। आम लोग महंगाई से त्रस्त हैं। मोदी सरकार ने 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा किया था, लेकिन महंगाई और बढ़ा दी। इसका सबसे ज्यादा असर घरेलू महिलाओं पर पड़ा है। विकास ने बताया कि महिलाओं की इसी परेशानी को दूर करने के लिए कांग्रेस ने महालक्ष्मी नारी न्याय गारंटी योजना घोषित की है। इसके मुताबिक केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो महिलाओं को साल में एक लाख रुपए यानी प्रतिमाह 8333 रुपए बैंक खाते में दिए जाएंगे।
पंकज शर्मा समेत कई साथी मौजूद रहे, आज पश्चिम में रोड शो
रोड शो के दौरान विकास के साथ कांग्रेस नेता पंकज शर्मा, महापौर नंदलाल देवांगन, कृपाराम निषाद, सहदेव व्यवहार, माधव साहू, प्रमोद मिश्रा, हेमंत पटेल, विजय टंडन, जीत सिंह, केशव सिंह, विनोद कश्यप, कमलेश मिश्रा, अशरफ, सोनू शर्मा आदि मौजूद रहे। बताया गया कि विकास उपाध्याय शुक्रवार को शाम 4:00 बजे पश्चिम एवं उत्तर विधानसभा मे रोड शो करेंगे। रोड-शो की शुरुआत टाटीबंध से होगी। आजाद चौक पर गांधी प्रतिमा के पास इसका समापन होगा।