राधिका मामले में कांग्रेस में भूचाल, पवन खेड़ा ने मिलकर पूछी घटना, वोटिंग के बाद नोटिस-एक्शन
पीसीसी अध्यक्ष से रिपोर्ट मांगने की चर्चा, बैज बोले- सभाओं में व्यस्त हूं, अभी देखा नहीं

- प्रियंका और पूर्व सीएम भूपेश सभा में थे, तभी राधिका ने प्रियंका का स्लोगन पोस्ट किया- लड़की हूं, लड़ रही हूं…
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संचार विभाग की कोआर्डिनेटर राधिका खेड़ा के साथ कथित दुर्व्यवहार का मामला कांग्रेस में दिल्ली पहुंच गया है। बताते हैं कि प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बुधवार को राधिका से मिलकर घटना का ब्योरा लिया, वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है। हालांकि पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने इस मामले से किनारा कर लिया है। द स्तंभ से चर्चा करते हुए दीपक बैज ने कहा- अभी मैं आमसभाओं में व्यस्त हूं, रिपोर्ट मांगी गई होगी तो आकर देखूंगा। हालांकि गुरुवार को सुबह सोशल मीडिया पर बैज का बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह घर का विवाद है, सुलझा लेंगे। जानकार सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस मुख्यालय ने पूरे विवाद को गंभीरता से लिया है। संकेत मिले हैं कि छत्तीसगढ़ में 7 मई को वोटिंग के बाद इस विवाद के सभी किरदारों को नोटिस जारी किया जाएगा, हर पहलू की जांच होगी और बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
पूर्व प्रभारी सैलजा के समर्थक एक्टिव, विवाद पर हो सकती है भारी गुटबाजी
इस मामले में कांग्रेस में गुटबाजी भी उबाल पर आ गई है। जानकार सूत्रों के अनुसार राधिका खेड़ा के आरोपों पर कार्रवाई को लेकर पूर्व प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के कुछ समर्थक काफी एक्टिव हो गए हैं। यह बात इसलिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि राधिका ने दुर्व्यवहार का आरोप प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला पर लगाया है। सुशील को पूर्व सीएम भूपेश बघेल का करीबी माना जाता है। यही वजह है कि राधिका ने गुरुवार को सोशल मीडिया पोस्ट में पूर्व सीएम भूपेश को भी निशाने पर लिया है। आपको बता दें कि पूर्व प्रदेश प्रभारी सैलजा और पूर्व सीएम भूपेश के बीच तल्खी की चर्चाएं विधानसभा चुनाव से पहले हुई थीं। कहते हैं कि तब कांग्रेस ने – भूपेश है तो भरोसा है… नारे के साथ 10 लाख पोस्टर छपवा लिए थे। कुमारी सैलजा इस मैटर को दिल्ली ले गई थीं, और बाद में ये सारे पोस्टर डंप करवा दिए गए और नए पोस्टर छपवाए गए- कांग्रेस है तो भरोसा है…। विधानसभा चुनाव में जगह-जगह यही लगे थे।
राधिका की पोस्ट “दुशील पर कका का मोह लड़की की इज्जत से बढ़कर” से मामला गर्माया
इस विवाद के बाद से राधिका खेड़ा लगातार पोस्ट कर रही हैं। गुरुवार को उन्होंने इशारे में प्रियंका गांधी की छत्तीसगढ़ यात्रा को लेकर पोस्ट की- प्रभु श्रीराम के ननिहाल में दीदी का स्वागत है…। लेकिन रायपुर से दिल्ली तक राधिका के उस पोस्ट की कांग्रेस में चर्चा है, जिसमें उन्होंने इशारों में भूपेश बघेल को निशाने पर लिया है। इसमें राधिका ने कहा- दुशील पर कका का मोह लड़की की इज्जत से बढ़कर है… लड़की हूं, लड़ रही हूं… वक्त आने पर खुलासा करूंगी। दरअसल इसी पोस्ट के बाद कांग्रेस में गुटीय चर्चाएं शुरू हुई हैं।
सुशील आनंद ने चुप्पी साधी, सिर्फ यही कहा कि सच सामने आ जाएगा
प्रदेश संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने इस विवाद पर चुप्पी साध ली है। द स्तंभ से उन्होंने यही कहा कि सच सामने आ जाएगा। हालांकि सुशील चुप हैं, लेकिन कांग्रेस के कई नेता यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि राधिका खुद को विक्टिमाइज कर रही हूं, विक्टिम कार्ड खेल रही हैं। इस तरह, पार्टी के सभी खेमे इस मामले में अपने-अपने स्टैंड के साथ सक्रिय हो गए है। इसीलिए कहा जा रहा है कि यह विवाद अब ऊपर के हस्तक्षेप के बगैर सुलझना मुश्किल है।