राज्य पात्रता परीक्षा SET के आनलाइन आवेदन 9 जून तक, पेपर होगा 21 जुलाई को
छत्तीसगढ़ में राज्य पात्रता परीक्षा SET की संभावित तारीख 21 जुलाई घोषित की गई है। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने सेट के लिए पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके मुताबिक इस परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन 13 मई से शुर कर दिए गए हैं और 9 जून तक लिए जाएंगे। आवेदन व्यापमं के पोर्टल पर है, जिसे भरकर सबमिट कर सकेंगे। आवेदनों में हुई त्रुटि के सुधार के लिए 10 से 12 जून तक तीन दिन का समय दिया जा रहा है। परीक्षा 21 जुलाई 2024 को संभावित है।
अफसरों ने बताया कि सेट के बारे में विस्तृत जानकारी व्यापमं की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in एवं https://vyapamaar.cgstate.gov.in से मिल सकती है। यही नहीं, परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ व्यापम के पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। व्यापमं ने स्पष्ट किया कि इस परीक्षा में शामिल होने वाले छत्तीसगढ़ के निवासी से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।