बुलडोजर फिर गरजे…20 एकड़ से ज्यादा में अवैध प्लाटिंग रौंदी गई, FIR के लिए मांगा ब्योरा
अवैध प्लाटिंग करनेवालों पर सख्त धाराओं में बनवाएंगे केसः अबिनाश मिश्रा
आचार संहिता के दौरान अवैध कब्जे और अवैध प्लाटिंग की सैकड़ों शिकायतों को दूर करने के लिए निकले नगर निगम के बुलडोजर लगातार दूसरे दिन बोरियाखुर्द के अलग-अलग हिस्सों में गरजते रहे और सिर्फ इसी इलाके में 20 एकड़ से ज्यादा के प्लाट्स पर किए जा रहे अवैध डीपीसी और सड़कों के निर्माण को धराशायी कर दिया। गुरुवार को निगम के बुलडोजरों ने जगदम्बा विहार से लगकर 20 एकड़ पर चल रही अवैध प्लाटिंग को समाप्त किया और सड़कें खोद डालीं। यही नहीं, भाठागांव और रायपुरा से लेकर कुशालपुर तक निगम के बुलडोजर गरजते रहे। इंद्रप्रस्थ नाले के किनारे चल रही ढाई एकड़ की अवैध प्लाटिंग में सड़कें और डीपीसी को जमींदोज कर दिया गया। नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने द स्तंभ से कहा कि जितनी भी प्लानिंग टाउन प्लानिंग के नियमों के खिलाफ हो रही है, उनमें से किसी को नहीं छोड़ेंगे। अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर की कार्रवाई और तेज की जाएगी। निगम कमिश्नर ने यह भी कहा कि पूरी कार्रवाई कलेक्टर डा. गौरव कुमार के निर्देश पर चल रही है, इसलिए हमें जल्दी ही अवैध प्लाटिंग वालों के रेवेन्यू रिकार्ड मिलने लगेंगे। ऐसे लोगों के खिलाफ चारसौबीसी की एफआईआर करवाई जाएगी।
दिनभर में राजधानी तथा आउटर में निगम के अलग-अलग दस्तों ने तकरीबन आधा दर्जन अवैध प्लाटिंग को रौंदा है। निगम मुख्यालय और जोन-8 का तोड़फोड़ दस्ता अफसरों के साथ गुरुवार को सुबह इंद्रप्रस्थ नाले के पास पहुंचा। वहां जमीन मालिकों ने प्लाट बेचने के लिए बीच-बीच में डब्लूबीएम सड़कें बना रखी थीं। कई लोगों को प्लाट बेचे जा चुके हैं और उन्होंने बाउंड्रीवाल की डीपीसी भी करवा ली थी। बुलडोजरों ने सड़कें काट दीं तथा सभी डीपीसी उखाड़ दी गईं। जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव और रमेश जायसवाल ने बताया कि सभी नींव रौंद दी गई हैं और प्लाट तक पहुंचने का रास्ता उखाड़ दिया गया है। यही नहींं, रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर इस प्लाट के मालिकों का ब्योरा मांगा गया है। जानकारी मिलते ही अवैध प्लाटिंगकर्ताओं के खिलाफ डीडीनगर थाने में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।