सीएम योगी का भूपेश व कांग्रेस सरकार पर वार- घोटाले किए, लव जिहाद को छूट दी

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री तथा भाजपा का फायरब्रांड हिंदुत्ववादी चेहरा योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में हुई जनसभाओं में हिंदुत्व के मुद्दे पर ही कांग्रेस तथा भ्रष्टाचार को लेकर पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार पर तीखे हमले किए हैं। राजनांदगांव, कोरबा और बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में हुई सभाओं में योगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के साथ नक्सलियों का अंदरूनी समझौता था और युवाओं को टैबलेट के बजाय तमंचे थमा दिए गए। उन्होंने कांग्रेस को आतंकवाद से भी जोड़ा। योगी ने कहा कि जिस वक्त भाजपा रामलला के मंदिर के लिए नारे लगा रही थी, तब कांग्रेस की तरफ से कोर्ट में एफेडेविट जमा किए गए थे कि राम का अस्तित्व ही नहीं है। अब, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में मंदिर बनवा दिया, तब कांग्रेस कह रही है कि राम सबके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार ने लव जिहाद को खुली छूट दी तथा बिरनपुर के भुनेश्वर साहू ने लव जिहाद तथा कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के खिलाफ लड़ते हुए बलिदान दे दिया।
योगी ने भूपेश बघेल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने शराब में घोटाला किया, गोयला और पीएससी में भी घोटाला कर दिया। भगवान के नाम को भी नहीं बख्शा और महादेव के नाम के एप से गोलमाल कर दिया। योगी ने कहा कि कांग्रेस आतंकवाद का नाम है, नक्सलवाद का नाम है और तुष्टिकरण का नाम है। कांग्रेस पार्टी का चरित्र भी दोहरा है। तीनों ही सभाओं में सीएम योगी ने मौजूद लोगों से कहा कि कांग्रेस देश की समस्या और समाधान भारतीय जनता पार्टी है। उन्होंने अपील की कि देश को विकास के पथ पर ले जाने के लिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। इसलिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें, ताकि देश को विश्वगुरु बनाने की दिशा में आगे ले जाया जा सके।