आज की खबर

नक्सल आपरेशन में सफलता… गृहमंत्री अमित शाह और सीएम साय की बैठक 7 को

बस्तर में फोर्स के लगातार कामयाब आपरेशन और बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार, 7 अक्टूबर को नई दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक बुला ली है। इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय शामिल होंगे। माना जा रहा है कि बैठक में गृहमंत्री शाह और सीएम साय के बीच नक्सल विरोधी अभियानों को लेकर वन-टू-वन बातचीत भी हो सकती है, जिसमें छत्तीसगढ़ में पिछले 8 महीने की कामयाबी तथा फोर्स की स्ट्रैटजी पर मंथन होगा। यही नहीं, आने वाले दिनों में फोर्स के नक्सल विरोधी आपरेशंस के साथ-साथ विकास के ऐसे कार्यों पर बात हो सकती है, जिन्हें प्राथमिकता से पूरा करने की जरूरत है। शुक्रवार रात सीएम साय ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी। उस मीटिंग में भी स्ट्रैटजी पर कुछ बात हुई है, जिसके पाइंट दिल्ली बैठक में रखे जा सकते हैं।

गृहमंत्री अमित शाह लगभग डेढ़ माह पहले रायपुर आए थे और उन्होंने सीएम साय के साथ बातचीत में नक्सल आपरेशंस से लेकर अर्बन पुलिसिंग को लेकर कई टिप्स दिए थे। साय सरकार उस पर पूरी तरह अमल कर रही है। इसका नतीजा ये हुआ है कि जंगल में भी कामयाबी हासिल हुई है और अर्बन पुलिसिंग में भी रायपुर से लेकर प्रदेशभर की पुलिस ने तगड़ा प्रहार शुरू कर दिया है। आर्गेनाइज्ड क्राइम पर भी चोट की जा रही है। रायपुर पुलिस झारखंड से गैंगस्टर अमन साव को लाने के प्रयास में लगी है। माना जा रहा है कि कानून-व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री शाह और सीएम साय के बीच अब इस मुद्दे पर मंथन हो सकता है कि प्रदेश में रूल आफ ला को मेंटेन रखा जाए। गृहमंत्री शाह और सीएम साय के बीच बातचीत का एजेंडा अभी साफ नहीं है। यह भी पता चला है कि गृहमंत्री शाह और सीएम साय की बैठक में छत्तीसगढ़ के आला अफसरों के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी शामिल हो सकते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button