धनेली की किशोरी का शव एक दिन पहले सड़क किनारे मिला… आज उसकी मां लाश भी घर में मिल गई… मां-बेटी की नृशंस हत्या, दुष्कर्म का भी शक

राजधानी से लगे धनेली में रहनेवाली मां-बेटी की 24 घंटे के अंतराल में नृशंसता से हत्या कर दी गई। बुधवार को सुबह धनेली से खमतराई की ओर जाने वाले मार्ग पर नाले के किनारे 14 साल की नाबालिग का शव मिला। पुलिस ने उसकी जांच शुरू ही की थी कि धनेली स्थित मकान में उसकी मां हमीदा का शव मिल गया। मां-बेटी अकेले रहते थे। पुलिस को पता चला है कि महिला के पति की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। पुलिस को प्रथमदृष्टया दोनों की हत्या का शक है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका है। बेटी का शव जिस तरह से मिला है, उस आधार पर पुलिस का अनुमान है कि हत्या कहीं और की गई तथा शव खमतराई जाने वाली सड़क पर नाले के किनारे फेंका गया, जिसे बुधवार को सुबह लोगों ने देखा। करीब 50 साल की मां का शव घर में ही मिला है।
मां-बेटी की मौत से धनेली में सनसनी फैल गई है। महिला की हत्या की खबर से उसके मकान के सामने दिनभर भीड़ लगी रही। पुलिस ने दोनों घटनास्थल की जांच की है। महिला के शव के दोनों हाथों पर धारदार वस्तु के गहरे और मल्टीपल जख्म हैं। बेटी के शव की स्थिति को देखकर पुलिस को उसकी भी हत्या की आशंका हैं। मां-बेटी अकेली रहती थीं और बेटी पढ़ाई नहीं कर रही थी। उनके कुछ मिलने-जुलने वालों से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। अफसरों का कहना है कि हत्या में ऐसे लोग शामिल हो सकते हैं, जिनका दोनों से परिचय रहा होगा। फिलहाल इसे ब्लाइंड मर्डर मानकर जांच शुरू की गई है। इस वारदात की जांच में धरसींवा और खमतराई पुलिस के साथ-साथ एसएसपी डा. लालउमेद सिंह ने क्राइम ब्रांच को भी लगाया है। इस खबर के लिखे जाने तक आरोपियों का सुराग या हत्या की वजह पता नहीं चली है।