शराब स्कैमः ईडी ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा को किया तलब… 3 जनवरी यानी कल ईडी दफ्तर में बयान देने का नोटिस

केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब स्कैम में पूर्व आबकारी मंत्री तथा मौजूदा कांग्रेस विधायक कवासी लखमा को बयान देने के लिए नोटिस भेजा है। उन्हें 3 जनवरी, शुक्रवार को ईडी दफ्तर में बयान के लिए बुलाया गया है। ईडी ने शराब स्कैम में कवासी लखमा के खिलाफ नामजद ईएसआईआर दर्ज कर रखी है, जिसमें उन पर मंत्री रहते हुए हर महीने 50 लाख रुपए लेने का आरोप लगाया गया है। लखमा ने ईडी का नोटिस मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने मीडिया से कहा कि ईडी के अफसर मुझसे जो जानकारी मांगेंगे, कल उन्हें दे दी जाएगी। बता दें कि ईडी ने शराब स्कैम में 70 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रखी है। इनमें पूर्व आईएएस, आबकारी अफसर तथा कारोबारियों समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग जेल में हैं।
विधायक लखमा, उनके सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष पुत्र हरीश कवासी, बेटे के दोस्त तथा सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू तथा दो अन्य समर्थकों पर ईडी ने पिछले हफ्ते छापेमारी की थी। इस दौरान कवासी, बेटे हरीश और राजू समेत कई लोगों से 10-10 घंटे तक पूछताछ की गई। छापे खत्म होने के बाद कवासी ने मीडिया से कहा था कि वे अनपढ़ हैं और नहीं जानते कि अफसरों ने उनसे कहां-कहां दस्तखत ले लिए। उन्होंने 50 लाख रुपए महीना लेने के आरोप से इंकार करते हुए कहा था कि वे आबकारी विभाग का एक पैसा भी नहीं जानते। ईडी ने उनसे संपत्ति का ब्योरा मांगा था, जिसके लिए विधायक ने समय देने का आग्रह किया था। लखमा ने गुरुवार को संकेत दिए कि संपत्ति या जो भी ब्योरा ईडी द्वारा मांगा गया है, वे शुक्रवार 3 जनवरी को ईडी दफ्तर में यथासंभव प्रस्तुत करेंगे। लखमा के साथ बेटे हरीश को भी समन किए जाने की सूचना है।