आज की खबर

सीएम साय ने पहली तारीख को सभी अफसरों को बुलाकर कहा- किसी की ढिलाई बर्दाश्त नहीं, आम लोगों के काम तेजी से किए जाएं

सीएम विष्णुदेव साय ने नए साल यानी 2025 में सरकारी कामकाज का सिस्टम सेट कर दिया है। बुधवार को उन्होंने मंत्रालय में सभी सचिवों और विभागाध्यक्षों की मंत्रालय में बैठक बुलाई और साफ कर दिया कि यह साल सरकारी कामकाज में कसावट का वर्ष होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी तरह की ढिलाई न मैं बर्दाश्त करूंगा, और न ही आप लोगों को करनी चाहिए। आम लोगों के काम तेजी से किए जाएं और सरकारी कामकाज में कसावट लाई जाए। साथ ही, हर काम में ट्रांसपरेंसी बरतना जरूरी है। चाहे बड़े अफसर हों, चाहे छोटे हों या कर्मचारी… सभी को समय पर दफ्तर आना होगा। बैठक में चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन, एसीएस रेणु पिल्लई, डीजीपी अशोक जुनेजा, सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और वनबल प्रमुख वी श्रीनिवास राव भी शामिल थे।

सीएम साय ने ़बैठक में कहा कि उनकी सरकार ने पिछले साल पीएम मोदी की प्रमुख गारंटियों को पूरा किया है। मौजूदा साल यानी 2025 छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष है। इस साल उत्साह और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया जाए। अफसर विशेष अभियान चलाकर लंबित फाइलों को निराकरण करें। मंत्रालय सहित सभी दफ्तरों में ई-ऑफिस व्यवस्था लागू की जाए। सीएम ने संकेत दिए कि वे स्वयं सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसलिए हर सचिव को अपने विभाग की रेगुलर समीक्षा करनी चाहिए। वर्चुअल के साथ-साथ ग्राउंड पर भी समीक्षा की जाए। बड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का समय पर निराकरण करें तथा इससे चीफ सेक्रेटरी और प्रिंसिपल सेक्रेटरी को भी अवगत कराएं।  सीएम साय ने कहा कि ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर फोकस होना चाहिए। छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति का लाभ निवेशकों को मिले, इसका विशेष ध्यान रखें।

कानून व्यवस्था पर पुख्ता काम होना जरूरी है

सीएम साय ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विगत एक साल में हमने नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी पाई है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापित करने में हम कामयाब हुए हैं। शासन की योजनाओं को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों तक ले जाने की आवश्यकता है। नियद नेल्ला नार योजना का लाभ क्षेत्र के लोगों को मिले, यह बहुत जरूरी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button