आज की खबर

IPS Postings : पूर्व रायपुर एसपी संतोष सिंह, पूर्व कवर्धा एसपी राजेश अग्रवाल-अभिषेक पल्लव को नई जिम्मेदारी… ध्रुव गुप्ता आईजी-एसआईबी

छत्तीसगढ़ शासन ने जनवरी की पहली तारीख को पुलिस मुख्यालय में पदस्थ आईजी तथा एआईजी स्तर के अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंप दी है। आईजी ध्रुव गुप्ता को एसआईबी का आईजी बनाया गया है। उनके अलावा अधिकांश अफसर पुलिस मुख्यालय में थे, जिन्हें अब जिम्मेदारी दी गई है। कवर्धा में लोहारडीह कांड के बाद चर्चा में आए आईपीएस अभिषेक पल्लव को पुलिस अकादमी चंदखुरी का एसपी बनाया गया है। कवर्धा में तैनाती के दौरान बीमार हुए आईपीएस राजेश अग्रवाल को अब, लगभग तीन माह में स्वस्थ होने के बाद वीआईपी सुरक्षा वाहिनी की कमान सौंपी गई है, जिसकी बटालियन माना में है। इसी तरह, रायपुर के पूर्व एसएसपी संतोष कुमार सिंह को सीसीटीएनएस-एससीआरबी का एआईजी बनाया गया है। उनकी पदस्थापना पुलिस मुख्यालय में ही रहेगी।

गृह (पुलिस) विभाग से जारी सूची के अनुसार आईपीएस अभिषेक शांडिल्य को डीआईजी कानून व्यवस्था के पद पर नियुक्त किया गया है। इसी तरह गिरिजाशंकर जायसवाल डीआईजी तकनीकी सेवा के पद पर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ रहेंगे। सुजीत कुमार को डीआईजी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभिषेक मीना डीआईजी दूरसंचार होंगे और पुलिस मुख्यालय में बैठेंगे। लक्ष्य शर्मा को सीएएफ की 5वीं वाहिनी का सेनानी बनाकर जगदलपुर भेजा गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button