आज की खबर

IAS में फेरबदल… दुग्गा सरगुजा कमिश्नर… अभिजीत बने पीएससी सचिव… प्रतिष्ठा नारायणपुर कलेक्टर होंगी

राज्य शासन ने पहली जनवरी को आईएएस अफसरों के प्रभार में छोटा लेकिन महत्वपूर्ण बदलाव किया है। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग (पीएससी) में आईएएस अभिजीत सिंह को सचिव बनाया गया है। इसी तरह, आईएएस नरेंद्र दुग्गा अब सरगुजा के कमिश्नर होंगे। नारायणपुर में आईएएस विपिन मांझी की जगह आईएएस प्रतिष्ठा ममगाई को कलेक्टर बना दिया गया है। नारायणपुर के मौजूदा कलेक्टर आईएएस विपिन मांझी लोक आयोग के सचिव बनाए गए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश मुताबिक आईएएस अलरमेल मंगई डी को उनके मौजूदा प्रभार के साथ-साथ वाणिज्यिक कर सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस नीलम नामदेव एक्का छत्तीसगढ़ सूचना आयोग के सचिव पदस्थ किए गए हैं। आदिमजाति विकास विभाग के सचिव नरेंद्र कुमार दुग्गा को सरगुजा कमिश्नर बनाते हुए अंबिकापुर में पदस्थ किया गया है। इसी तरह, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार के विशेष सचिव पदुम सिंह एल्मा को आदिम जाति तथा अनसूचित जाति विभाग का कमिश्नर पदस्थ किया गया है। गृह और जेल विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव का काम देख रहे आईएएस अभिजीत सिंह को पीएससी के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। अभी पीएससी सचिव का प्रभार पुष्पेंद्र मीणा देख रहे थे, जो इससे मुक्त होंगे। इसी तरह, बस्तर जिले की मुख्य कार्यपालन अधिकारी आईएएस प्रतिष्ठा ममगाई अब नारायणपुर की कलेक्टर होंगी। आईएएस प्रतीक जैन को बस्तर में जिला पंचायत का सीईओ पदस्थ किया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button