Good News : साय सरकार के Financial Reform से बहुत खुश हुई मोदी सरकार… भेज दिया छोटा सा तोहफा… 250 करोड़ रु

सीएम विष्णुदेव साय की सरकार गुड गवर्नेंस की दिशा में कई क्षेत्रों में काम कर रही है। सीएम साय के निर्देश पर प्रदेश में आईटी आधारित वित्तीय प्रबंधन प्रणाली लागू की गई है। इस फाइनेंशियल सिस्टम को पीएम नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने उपलब्धि करार दिया है। केंद्र सरकार इस डिजिटल सुधार से इतना खुश हुई है कि साय सरकार को 250 करोड़ रुपए का तोहफा दिया गया है। यह 250 करोड़ रुपये का तोहफा पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) के रूप में भेजा गया है। सीएम साय ने इसके लिए पीएम मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि तकनीक आधारित सुधार और सुशासन (गुड गवर्नेंस) ही छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास का मूलमंत्र है। यह उपलब्धि न केवल प्रशासनिक दक्षता का प्रमाण है, बल्कि जनता के प्रति हमारी सरकार के सुशासन के संकल्प का प्रमाण है। छत्तीसगढ़ सरकार का यह प्रयास न केवल राज्य को तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगा, बल्कि अन्य राज्यों के लिए भी एक प्रेरणा बनेगा।
दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य ने केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के वित्तीय प्रबंधन के लिए “जस्ट इन टाइम” (जेआईटी) मॉडल और एसएनए स्पर्श प्रणाली को अपनाया है। यह प्रणाली फाइनेंशियल फ्लो (वित्तीय प्रवाह) को कुशल बनाते हुए निधियों के वितरण, ट्रैकिंग और भुगतान को आसान बनाती है। इसके तहत राज्य सरकार ने केंद्र की निधि को आरबीआई के ई-कुबेर नेटवर्क और राज्य की निधि को वित्तीय प्रबंधन एवं सूचना प्रणाली (एफएमआईएस) के माध्यम से समेकित किया है। इस पहल से फंड के सही समय पर उपयोग और वास्तविक समय में व्यय की रिपोर्टिंग भी सुनिश्चित हुई है।
इस सुधार के तहत स्मार्ट भुगतान एल्गोरिथम का उपयोग किया गया है। जिससे भुगतान ट्रिगर नियमों के आधार पर वास्तविक समय में किया जाता है। इससे सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के परिणाम बेहतर हुए हैं। साथ ही, राज्य में डिजिटल प्लेटफॉर्म और पोर्टल्स का निर्माण कर आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ तेजी से और पारदर्शी तरीके से पहुंचाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने डिजिटल इंडिया और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) को बढ़ावा देने के लिए अपने तकनीक आधारित सुधारों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रासंगिक बनाया है। राज्य की अधोसंरचना परियोजनाओं और इन्फ्रास्ट्रक्चर इकोसिस्टम को इस प्रोत्साहन राशि से और अधिक मजबूती मिलेगी।