Breaking News : वन अफसरों का प्रमोशन… मर्सीबेला और विश्वेश समेत 6 बने सीसीएफ… कई और का बढ़ा ग्रेड लेकिन पदस्थापना वहीं

छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने राज्यभर में डीएफओ या इससे समकक्ष पदों पर तैनात आईएफएस अफसरों की प्रमोसन लिस्ट पहली जनवरी को ही जारी कर दी है। यह प्रमोशन दरअसल उनकी सीनियोरिटी पर आधारित है और नौकरी में 13 या 18 साल पूरा करने की दशा में दिया जाता है। जो इस दायरे में आते हैं, उनके वेतन-भत्ते बढ़ जाते हैं। वन विभाग के तकरीबन दो दर्जन आईएफएस को इसी तरह प्रमोट किया गया है। इसके साथ ही 18 साल की सेवा पूरी करनेवाले आईएफएस अफसरों को मुख्य वन संरक्षक (चीफ कंजर्वेटर फारेस्ट या सीसीएफ) बनाया गया है। इनमें आईएफएस एम मर्सीबेला, विश्वेश कुमार, कृष्णराम बढ़ई, मनोज कुमार पांडेय, अमिताभ वाजपेयी और रामअवतार दुबे शामिल हैं। ये सभी फिलहाल उन्हीं पदों पर रहेंगे, अभी जिन पदों पर कार्यरत हैं।
अफसरों को समय पर प्रमोशन दिए जाने के लिए वन बल प्रमुख पीसीसीएफ वी श्रीनिवास राव ने सीएम विष्णुदेव साय तथा वनमंत्री केदार कश्यप का आभार जताया है। वन मंत्रालय से जारी अलग अलग आदेशों के मुताबिक आईएफएस गुरुनाथन एम और प्रियंका पांडेय को 13 वर्ष की सेवा पूरी करने पर सलेक्शन ग्रेड लेवल 13 दिया गया है। बतौर आईएफएस अफसर 9 साल की सेवा पूरी करने वालों को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड पर प्रमोट किया गया है। इन अफसरों में कुमार निशांत, मयंक अग्रवाल, पंकज कुमार कमल, चूड़ामणि सिंह, पुष्पलता, लोकनाथ पटेल और सलमा फारूकी हैं। आवंटन वर्ष से 14 की सेवा पूर्व करने पर आईएफएस स्टायलो मंडावी को वन संरक्षक (सीएफ) के तौर पर प्रमोट किया गया है।