आज की खबर

नया रायपुर में सीएम साय की पहल पर आईं तीन आईटी कंपनियां… अभी तीन सौ युवाओं को जाब… और नौकरियां निकलीं

नया रायपुर को आईटी हब बनाने की सीएम विष्णुदेव साय की कोशिश अब रंग लाने लगी है। दो कंपनियों स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज और टेली परफार्मेंस ने नया रायपुर में अपना काम शुरू कर दिया है। दोनों कंपनियों ने अब तक पौने तीन सौ से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि एक और कंपनी सीएसएम टेकनालाजी ने 200 युवाओं की भर्ती के लिए आवेदन मंगवा लिए हैं। इससे सरकार गदगद है और माना जा रहा है कि नया रायपुर ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए सकारात्मक बदलाव का इशारा है।

सीएम साय की पहल पर नया रायपुर में आईटी और आईटी- इनेबल्ड सर्विसेस का तेजी से विकास हो रहा है। मंत्री चौधरी ने बताया कि इस पहल की वजह से अब नया रायपुर युवाओं के लिए रोजगार और विकास का केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। यहां स्क्वायर बिजनेस सर्विसेज ने 180 पदों पर भर्ती कर ली है। टेली परफॉर्मेंस ने 80 पदों पर भर्ती की है, 100 और पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। एक और कंपनी ने 200 प्रोफेशनल्स की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। नया रायपुर में आईटी इंडस्ट्रीज और कंपनियों के आने की बड़ी वजह यह है कि इसे आईटी हब बनने की प्रक्रिया में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। रायपुर और नया रायपुर के बीच आईटी पेशेवरों के लिए मुफ्त बस सेवा की व्यवस्था की गई है। एक कंपनी के कर्मचारियों के लिए आवासीय समाधान भी दिया गया है। अभी सीबीडी सेक्टर-21 में अत्याधुनिक कार्यालयों का निर्माण किया जा रहा है, जो कर्मचारियों को बेहतर कार्य वातावरण प्रदान करेंगे। वित्तमंत्री चौधरी ने उम्मीद जताई कि रायपुर में आईटी क्षेत्र के विकास के साथ ही आने वाले समय में 10,000 से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न होने की संभावना है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button