आज की खबर

प्रदेश के 25 लाख किसानों के खाते में पहुंचे सम्मान निधि के 567 करोड़ रुपए… पीएम मोदी का सीएम साय ने जताया आभार

पीएम मोदी के नेतृत्व में जय जवान जय किसान का नारा सार्थकः मुख्यमंत्री

छत्तीसगढ़ के करीब 25 लाख किसानों के खाते में पीएम नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निथि की 18वीं किश्त के तौर पर तकरीबन 567 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं। हालांकि पीएम मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम जिले से देश के लगभग साढ़े 9 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त के तौर पर 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि भेजी। सीएम विष्णुदेव साय इसी कार्यक्रम में रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान से ऑनलाइन अंतरण कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ के 25 लाख किसानों के खाते में बड़ी राशि ट्रांसफर होने पर पीएम मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि देश में पीएम मोदी जय जवान जय किसान के नारे को सार्थक कर रहे हैं।

सीएम साय ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के 17 वीं किश्त की तुलना में इस बार 66 हजार 485 अधिक किसानों ने योजना का लाभ उठाया है। इससे पहले, 16 वीं किश्त की तुलना में 17वीं किश्त का लाभ उठाने वाले किसानों की संख्या 01 लाख 11 हजार 518 अधिक थी। इस योजना की किश्त-दर-किश्त लाभान्वित होने वाले किसानों की संख्या में बढ़ोतरी इस बात का प्रमाण है कि भारत के कृषि क्षेत्र में कितनी तेजी से प्रगति हो रही है। यह मोदी सरकार पर किसानों के मजबूत भरोसे का भी प्रमाण है।

सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जिन किसानों को 18 वीं किश्त के तौर पर रकम ट्रांसफर हुई है, उनमें करीब ढाई लाख वन पट्टाधारक हैं। साथ ही, 30 हजार से ज्यादा किसान पीवीटीजी योजना में लाभान्वित हो रहे हैं। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल के साथ-साथ मंत्री रामविचार नेताम, लखनलाल देवांगन, टंकराम वर्मा तथा कुछ विधायक भी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button