सैन्य प्रदर्शनीः एनक्लोजर में करंट फैलने से घोड़े बिदके… तुरंत सुधारकर टाला हादसा… तब वीआईपी भी पहुंच चुके थे
साइंस कालेज मैदान पर शनिवार को सैन्य प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम से ठीक पहले घोड़ों के एनक्लोजर में करंट फैलने की खबर से खलबली मच गई। सेना की टुकड़ी के साथ शौर्य प्रदर्शन के लिए ये घोड़े भी आए हैं और उन्हें कार्यक्रम स्थल पर ही एक एनक्लोजर में रखा गया है। जब घोड़े अचानक बिदकने लगे, तब आशंका हुई और जांच-पड़ताल में पता चला कि घोड़ों के एनक्लोजर में ही करंट फैला हुआ है। यह करंट कैसे आया, तार कहां शार्ट हुए, यह स्पष्ट नहीं किया गया। खबर मिलते ही वहां मौजूद प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई, क्योंकि तब तक कार्यक्रम में सारे वीआईपी पहुंच चुके थे। आनन-फानन में इंजीनियरों ने इस समस्या को दूर किया, तब जाकर घोड़े शांत हुए। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कार्यक्रम के लिए बिजली इंतजाम पावर कंपनी ने करवाए थे, या प्रशासन ने जिन टेंट ठेकेदारों को काम दिया, बिजली उन्हीं की तरफ से लगा दी गई थी। जानकार अफसरों ने बताया कि इस हादसे की जांच की जाएगी। कार्यक्रम में मौजूद लोगों का कहना है कि घोड़ों के एनक्लोजर में फैला करंट आगे भी बढ़ सकता था। ऐसे में बड़ा खतरा पैदा हो जाता, जो टल गया।