धमतरी से कांग्रेस का कोई अधिकृत प्रत्याशी नहीं… किसी निर्दलीय का करेगी समर्थन कांग्रेस… साथ मिलेगा पर ‘हाथ‘ नहीं मिलेगा

कांग्रेस पार्टी में धमतरी नगरपालिका के लिए शुक्रवार को किसी को भी चुनाव चिह्न के लिए ज़रूरी बी फॉर्म नहीं दिया है। इस तरह, अब वहाँ किसी भी प्रत्याशी को कांग्रेस का अधिकृत चुनाव चिन्ह यानी हाथ का पंजा छाप नहीं दिया गया है। अब कांग्रेस एक-दो दिन में धमतरी के किसी अन्य प्रत्याशी के लिए समर्थन की घोषणा करेगी। उसे पत्र दिया जाएगा कि कांग्रेस बतौर उम्मीदवार उसे अधिकृत करती है। उसके बाद वह प्रत्याशी कांग्रेस के बैनर-झंडे से लेकर पार्टी नेताओं की सभा तक करवा पाएगा। लेकिन उसी चुनाव चिन्ह का प्रचार करेगा, आज उसे दिया गया है। ऐसा पहली बार होगा जब धमतरी जैसी बड़ी नगरपालिका में कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी का कोई अधिकृत प्रत्याशी ही नहीं रहेगा। यह स्थिति दो कारणों से बनी है। पहला, वहाँ के अधिकृत प्रत्याशी का फॉर्म रिजेक्ट हो गया। दूसरा कारण ये है कि कांग्रेस ने निर्धारित समय तक ऐसे प्रत्याशी को बी फॉर्म नहीं दिया, जिसने नामांकन में अपनी पार्टी का नाम इंडियन नेशनल कांग्रेस लिखा था। धमतरी में ऐसा एक प्रत्याशी है भी, लेकिन विचार विमर्श के उपरांत पार्टी ने बाद में समर्थन देने का रास्ता चुना है।