रायपुर मेडिकल कालेज परिसर में बनेगा 8 फ्लोर का कैंसर हास्पिटल… स्वास्थ्य सचिव कटारिया को डीन डा. चौधरी ने बताया प्लान

स्वास्थ्य सचिव बनने के बाद पहली बार आईएएस अमित कटारिया पं. जेएनएम मेडिकल कालेज पहुंचे, परिसर का जायजा लिया और मेडिकल कालेज के साथ-साथ अंबेडकर अस्पताल के अफसरों की बैठक ली। मेडिकल कालेज के डीन डा. विवेक चौधरी ने बैठक में सचिव कटारिया को बताया कि उन्होंने बताया कि परिसर के कैंसर अस्पताल को दो से 8 फ्लोर के अस्पताल में बदलने के लिए निर्माण कार्य जल्दी शुरू किया जाएगा। इसके अलावा प्रीमाइसेस में ही वन विभाग से प्राप्त शासकीय जमीन में रेसीडेंट क्वार्टर, हास्टल निर्माण कार्य, 1500 सीटेड ऑडिटोरियम के बाहरी भाग का सौंदर्यीकरण किया जाना है। यह काम लोक निर्माण विभाग करेगा। डा. चौधरगी की ओर से मेडिकल कालेज के प्रजेंटेशन के बाद सचिव कटारिया ने कहा कि आवश्यकताओं एवं भावी योजनाओं के लिए मास्टर बनाया जाना जरूरी होगा।
बैठक के दौरान डीन डा. चौधरी ने मेडिकल कालेज भवन में स्थापित एसी के रखरखाव कार्य, परिसर में विद्युतीकरण का कार्य, सीसीटीवी कैमरा स्थापना कार्य एवं फायर फाइटिंग इलेक्ट्रिक कार्य हेतु प्रावधानित बजट की अपडेट जानकारी दी। सचिव कटारिया ने मॉर्चुअरी अपग्रेडेशन एवं विस्तार कार्य को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। एल-टू ट्रामा केयर सेंटर के लिए उन्होंने पीडब्लूडी अफसरों एवं ट्रामा निर्माण समिति को आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के लिए कहा। बैठक में डीएमई किरण कौशल, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और अंबेडकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर भी मौजूद थे। डॉ. सोनकर ने चार साल का एक्शन प्लान पेश किया। उन्होंने बताया कि गार्बेज मैनेजमेंट हेतु कार्डियोलॉजी विभाग के बगल में रास्ता बनाना, एसएनसीयू एवं आईसीयू से फायर एक्जिट का निर्माण करना तथा एमआरडी के रिकार्ड के लिए ई-फाइलिंग जैसी भावी योजनाएं प्रस्तावित हैं। बैठक में रेडियोडायग्नोसिस एचओडी तथा पूर्व अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसबीएस नेताम के अतिरिक्त अन्य विभागों के एचओडी डॉ. रविकांत दास, डॉ. मंजुला बेक, डॉ. सुमित त्रिपाठी, डॉ. दिवाकर धुरंधर, डॉ. ओंकार खंडवाल, सहायक अधीक्षक डॉ. अनिल बघेल, डॉ. आनंद जायसवाल, नर्सिंग अधीक्षक नंदा रंगारी तथा पीडब्लूडी के अफसर शामिल हुए। बैठक के बाद स्वास्थ्य सचिव कटारिया ने अम्बेडकर अस्पताल के रेडियो विभाग, किचन, कैंसर विभाग, प्रस्तावित 700 बिस्तर अस्पताल एवं निर्माणाधीन मॉर्चुअरी गृह का निरीक्षण किया।