गैंगस्टर्स ने जिस PRA कंस्ट्रक्शन पर की थी फायरिंग, अब वहाँ पहुंचा आयकर विभाग… सैकड़ों करोड़ के ठेकों के टैक्स में बड़ी गड़बड़ का शक

राजधानी रायपुर के बड़े ठेकेदार पीआरए कंस्ट्रक्शन पर आयकर विभाग ने गुरुवार को सुबह धावा बोला और सर्वे शुरू कर दिया है। पीआरए कंस्ट्रक्शन के झारखंड में सैकड़ों करोड़ रुपए के निर्माण ठेके हैं। बता दें कि झारखंड के बड़े गैंगस्टर अमन साव गैंग के शूटर्स ने इसी फर्म के रिंग रोड स्थित दफ्तर के सामने फायरिंग की थी। गैंग से इस फर्म के संचालकों को वसूली के लिए लगातार धमकियाँ दी जा रही थीं।
पीआरए ग्रुप बड़े ठेकेदार प्रहलाद राय अग्रवाल और बजरंग लाल अग्रवाल का है। इस फर्म के झारखंड के साथ साथ बिहार में भी ठेके चल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार आयकर रिटर्न में दी गई जानकारियों के एनालिसिस से आयकर विभाग को टैक्स में बड़ी गड़बड़ी का शक हुआ है। रायपुर में आयकर के असिस्टेंट डायरेक्टर राहुल मिश्रा की टीम इस सर्वे को कंडक्ट कर रही है। सर्वे में पीआरए कंस्ट्रक्शन के रिंग रोड स्थित दफ्तर समेत दो-तीन ठिकानों को कवर करने की भी सूचना है। यह चर्चा भी है कि इस सर्वे का ताल्लुक सत्यम बालाजी ग्रुप पर छापों से भी हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई।