नगरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर में तोड़फोड़-आगजनी की… टिकट वितरण में समर्पित लोगों की अनदेखी से उपजी नाराज़गी

राजनैतिक दलों में टिकट वितरण को लेकर बगावत का दौर तो है ही, कुछ जगह यह गुस्सा अब हिंसा में तब्दील हो रहा है। धमतरी के नगरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा गुरुवार को ऐसा फूटा कि वे भाजपा दफ्तर पर ही टूट पड़े। पचास से कार्यकर्ताओं ने दोपहर में भाजपा दफ्तर पर धावा कर जमकर तोड़फोड़ की और आग लगाने की कोशिश भी की। उत्तेजित युवाओ ने करीब आधा घंटे तक जमकर हंगामा किया। इस दौरान वहाँ मौजूद नेताओं से भी गालीगलौज हुई है।
धमतरी पुलिस ने नगरी भाजपा दफ्तर में तोड़फोड़ और आगजनी की पुष्टि की और कहा कि मारपीट जैसी सूचना नहीं आई है। भाजपा की ओर से इस खबर के लिखे जाने तक पुलिस में रिपोर्ट नहीं की गई है। बताते हैं कि जिस वक्त कार्यकर्ताओं ने उत्तेजित होकर तोड़फोड़ शुरू की, तब वहाँ कुछ स्थानीय नेता भी थे, जिन्होंने चुप रहने में ही भलाई समझी। इस घटना का विस्तृत विवरण आना अभी बाक़ी है लेकिन भाजपा ने यह पहली बड़ी घटना है।