धमतरी में कांग्रेस को बड़ा झटका… मेयर उम्मीदवार गोलछा का नामांकन रद्द… नपा में ठेकेदार होने के कारण कार्रवाई

धमतरी से बड़ी खबर यह आई है कि वहाँ कांग्रेस के महापौर उम्मीदवार विजय गोलछा का नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी ने खारिज कर दिया है। इसका आशय यह है कि कांग्रेस प्रत्याशी गोलछा अब वहाँ चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। उनका नामांकन ख़ारिज होने के बाद कांग्रेस ने उन उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू कर दिया है, जिन्हें पार्टी तुरंत बी फॉर्म देकर प्रत्याशी बना सके। फ़िलहाल तो स्थिति ये है कि अभी धमतरी में मेयर के लिए कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं है।
धमतरी के चुनाव अमले ने इसकी सूचना रायपुर में प्रदेश निर्वाचन आयोग को भेज दी है। दरअसल विजय गोलछा के नामांकन पर भाजपा की ओर से आपत्ति दर्ज की गई थी कि गोलछा नगरपालिका में ठेकेदार होने के कारण परिषद से लाभार्थी हैं, इसलिए चुनाव नहीं लड़ सकते। इस आपत्ति पर निर्वाचन ऑफिसर ने दोपहर में सुनवाई की। दोनों पक्षों के वकीलों रिटर्निंग ऑफिसर ने करीब डेढ़ घण्टे तक सुना। इसके बाद रिटर्निंग अफसर ने आखिर में कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की घोषणा कर दी।