आज की खबर

एसएसपी डॉ लालउमेद ने 4 लोगों को अपने दफ्तर में बुलाकर दी अनुकंपा नौकरी… बस्तर में शहीद की विधवा को सीधे एएसआई बनाया

रायपुर एसएसपी डॉ लालउमेद सिंह ने शहीद तथा ड्यूटी के दौरान मृत पुलिस कर्मियों के परिजन को बड़ी राहत दी है। एसएसपी ने गुरुवार को रायपुर ज़िले के चार पीड़ित परिजनों को अपने दफ़्तर में बुलाकर अनुकंपा नियुक्ति के आदेश सौंपे। एसएसपी के इस कदम की ज़िलेवार के पुलिस अफसर-कर्मचारियों में सराहना की जा रही है।

रायपुर एएसपी लखन पटले ने बताया कि एसएसपी डॉ लाल उमेद ने अपने दफ्तर में ज़िले के सभी आला अफसरों की मौजूदगी में मृत पुलिस कर्मियों को अनुकंपा नियुक्ति के आदेश प्रदान किए। बस्तर में शहीद जवान भरतलाल साहू की पत्नी नंदेश्वरी साहू को सीधे एएसआई की अनुकंपा नौकरी दी गई है। इसी तरह मृत एएसआई कैलाशनाथ शांडिल्य की बेटी नेहा शांडिल्य, मृत हेड कांस्टेबल अजय सोनी के बेटे मयंक सोनी और मृत जवान मुकेश भंडारी की पत्नी गंगोत्री भंडारी को आरक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने सभी को अनुकंपा नियुक्ति का आदेश सौंपते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button