गोवंश तस्करी के लिए कुख्यात तीन गांवों पर बलौदाबाज़ार पुलिस का बड़ा एक्शन… चार हड्डी गोदाम सील, 50 साल पुराना पशु मेला भी बैन

राजधानी रायपुर से लगे ज़िले बलौदाबाज़ार में गोवंश तस्करी और क्रूरता के लिए कुख्यात तीन गांव गणेशपुर, विश्रामपुर में झनकपुर और किरवई में पुलिस ने बरसों बाद अब कड़ा एक्शन शुरू कर दिया है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विश्रामपुर के चार हड्डी गोदामों को प्रशासन की मदद से सील करवा दिया है।इन गोदामों में पशु हड्डी का धंधा दशकों में पहली बार रोका गया है। यही नहीं, किरवई में पिछले 50 साल से लग रहे विशाल पशु मेले का ठेका रद्द करते हुए वहाँ मेले पर पुलिस ने बैन लगा दिया है। बलौदाबाज़ार एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि पशु क्रूरता को पूरी तरह से काबू करने के लिए गणेशपुर में पुलिस चौकी खोली गई है। इसे पशु क्रूरता रोकने के लिए प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी और प्रभावी कार्रवाई माना जा रहा है।
एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि इन गावों में पशु क्रूरता रोकने के लिए पुलिस ने पहले भी गिरफ्तारियां कीं, लेकिन अब इसे पूरी तरह बंद करने के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। पशु क्रूरता एवं पशु तस्करी की शिकायतें पर पिछले पाँच वर्षों में कुल 19 मामले दर्ज किए गए, लेकिन इस अवैध धंधे पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाई थी। इसलिए पुलिस ने अब हर एंगल से कदम उठाए हैं। बिश्रामपुर, गणेशपुर में चार हड्डी गोदाम को सिमगा पुलिस के प्रतिवेदन पर एसडीएम सिमगा द्वारा लोक न्यूसेंस के तहत हाल में प्रतिबंधित कर दिया गया है। ग्राम गणेशपुर एवं विश्रामपुर में संचालित चारों हड्डी गोदामों का कारोबार पूरी तरह से रोक दिया गया है। इसी तरह, किरवाई में 50 वर्षों से लगने वाले पशु मेले को सरपंच के प्रतिवेदन के आधार पर जनपद सीईओ सिमगा द्वारा मवेशी बाजार का ठेका निरस्त कर रोक दिया गया है। पुलिस अब यहां पशु मेले का आयोजन नहीं होने देगी। इसी तरह पशु क्रूरता पर प्रभावी कार्रवाई तथा सुरक्षा बढ़ाने के लिए 26 फ़रवरी को ग्राम गणेशपुर में पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया गया है, ताकि क्षेत्र में पशु क्रूरता के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई हो सके। पशु क्रूरता में कई बार गिरफ्तार आरोपी ईलू मसीह को जिलाबदर कर दिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि पशु क्रूरता एवं गौ तस्करी के 19 प्रकरणों में जिन आरोपियों पर कार्रवाई की गई थी, उन्हें बाण्डओवर किया जा रहा है।इन आरोपियों के लेन-देन की जानकारी प्राप्त कर बैंक खातों की भी जानकारी निकाली जा रही है। पूरे क्षेत्र में *पशु क्रूरता एवं पशु तस्करी के प्रकरणों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से आज गुरुवार को ग्राम विश्रामपुर एवं गणेशपुर में ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई है। इन गांवों में पशु क्रूरता एवं तस्करी के अपराधों पर एक कमेटी का गठन करने हेतु कलेक्टर बलौदाबाजार-भाटापारा को अनुशंसा सहित प्रतिवेदन भी प्रेषित किया गया है।