आज की खबर

राजीव भवन पर ईडी एक्शन से कांग्रेस आगबबूला.. राजधानी में आधी रात तक मीटिंग, आज दोपहर कार्यकारिणी बैठक

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के राजीव भवन मामले में एक्शन से छत्तीसगढ़ कांग्रेस आगबबूला हो गई है। ईडी ने कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदु से सुबह से रात तक पूछताछ की थी। उनके लौटने के बाद रायपुर कांग्रेस मुख्यालय में भारी हलचल मची और आपात बैठक बुला ली गई। आधी रात तक चली इस बैठक के दौरान संभवतः प्रभारी महामंत्री ने ऐसी जानकारियां दी हैं, जिनसे गुस्साई कांग्रेस ने प्रदेशस्तर पर बड़ा आंदोलन छेड़ने की तैयारी कर ली है। इसी मुद्दे पर शुक्रवार को दोपहर राजधानी में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी बुला ली गई है।

रायपुर में आधी रात तक चली इमरजेंसी मीटिंग में प्रदेश कांग्रेस चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, उमेश पटेल, अनिला भेड़िया, शिव डहरिया और प्रभारी महामंत्री मलकीत समेत कई नेता मौजूद थे। बैठक में नेताओं ने ईडी द्वारा की गई पूछताछ का ब्योरा लिया। इसके बाद दिल्ली के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने भी प्रभारी महामंत्री से की गई पूछताछ की विस्तार से जानकारी ली है। सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान ईडी की ओर से ऐसा कुछ न कुछ हुआ है, जिससे रायपुर से दिल्ली तक कांग्रेस गुस्से में आ गई है। यही वजह है कि पार्टी ने शुक्रवार यानी आज दोपहर में ही प्रदेश कार्यकारिणी की फुल बैठक बुला ली है। प्रदेश संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि 28 फरवरी को दोपहर 1 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी की  राजीव भबन रायपुर में बैठक बुलाई गई है। बैठक के बाद दोपहर 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस भी आयोजित कर ली गई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button