पीसीसी चीफ बैज की पुलिस से जासूसी पर विधानसभा में भारी हंगामा… पूरे विपक्ष का वॉकआउट, फिर सभी निलंबित

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की पुलिस से जासूसी कराने को लेकर शुक्रवार को शहर से विधानसभा तक जमकर हंगामा मचा हुआ है। शुरुआत आज अध्यक्ष बैज के निवास के पास से हुई जब कांग्रेसियों ने बैज के निवास के सामने से दंतेवाड़ा के इंस्पेक्टर नरेश सलाम और तीन सिपाहियों को गाड़ी समेत घेरकर पकड़ लिया और ये कहकर हंगामा बरपा दिया के पुलिसवाले दो दिन से दीपक बैज की जासूसी कर रहे हैं। हंगामे की वजह से गंज पुलिस मौके पर पहुँच गई। घेरे गए इंस्पेक्टर ने बताया कि कांग्रेस नेता अवधेश गौतम की तलाश में आए हैं। हंगामे के बीच दीपक बैज ने सरकार पर दबाव बनाने और जासूसी करवाने का आरोप लगाया। बैज ने यह भी कहा कि इस मामले की गूंज विधानसभा में होगी।
विधानसभा में जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, सदस्य उमेश पटेल ने अध्यक्ष बैज की जासूसी करवाने तथा कांग्रेस महामंत्री से ईडी की पूछताछ का मामला उठाया तथा सदन में चर्चा की मांग की। स्पीकर डॉ रमन सिंह ने प्रश्नकाल के बाद चर्चा की बात कही। विपक्ष तुरंत चर्चा पर अड़ गया और हंगामा शुरू हो गया। हंगामा करते हुए विपक्षी सदस्य डायस के सामने आए और नारेबाजी करते हुए वॉकआउट कर गए। सभी को आसंदी के सामने हंगामा करने की वजह से निलंबित कर दिया गया है।