आज की खबर

गोगांव में परिचित ही निकला 21 लाख का लुटेरा… क्राइम ब्रांच ने 48 घंटे में ही दुर्ग से पकड़ा लुटेरों को… सोने के ज़ेवर और कैश समेत पूरा माल जब्त

राजधानी रायपुर में 60 लाख की डकैती के महज़ 20 दिन बाद गोगांव में हुई 21 लाख रुपए की लूट में भी करीबी परिचित का हाथ निकला है। पहचान के लोगों के ही इस तरह की वारदातों में शामिल रहने का यह ट्रेंड लोगों को डराने लगा है। यह बात अलग है कि क्राइम ब्रांच ने एक बार फिर अपनी दक्षता साबित करते हुए तीनो लुटेरों सुनील अप्पू चौहान, तीरेन्द्र चौहान और विक्रम चौहान को 48 घंटे के भीतर ही पूरे माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इनमे अप्पू चौहान ही लूट का शिकार हुई महिला का पूर्व परिचित और दूर का संबंधी था और जानता था कि महिला के पास काफ़ी सोना और कैश है। ऐसा नहीं है कि लुटेरे आसानी से पुलिस के हत्थे चढ़ गए। तकरीबन 10 हज़ार बाइक और एक हज़ार से ज़्यादा वीडियो फुटेज के विश्लेषण के बाद क्राइम ब्रांच को क्लू मिला, जिससे पुलिस के हाथ आरोपियों की गर्दन तक पहुँच गए। एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच को शाबासी दी है।

एसएसपी डॉ लाल उमेद ने बताया कि लुटेरों से 21 तोला सोना एवं 01 किलो चाँदी के जेवर मिलाकर लूटा गया 21 लाख का पूरा माल जब्त कर लिया गया है। गैंग के सरगना  सुनील चौहान उर्फ अप्पू ने अपने साथी तीरेन्द्र चौहान एवं विक्रम चौहान के साथ दो माह पूर्व ही लूट की योजना बना ली थी। वारदात के आठ दिन पहले लुटेरों ने प्रार्थिया के घर में रेकी की थी। इसके बाद दो लुटेरों ने प्रार्थिया के घर में प्रवेश कर हाथ, पैर एवं मुंह को बांध कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। एसएसपी ने बताया कि पल आरोपी विक्रम सिंह चौहान पूर्व में थाना सुपेला से हत्या के नियत से अपहरण के प्रकरण में एवं आरोपी तिरेन्द्र चौहान पूर्व में थाना जामूल से मारपीट के प्रकरण में जेल जा चुके हैं। लूट में इस्तेमाल दोनों बाइक भी जब्त कर ली गई है। घटना में प्रयुक्त 02 नग दोपहिया वाहन, 03 नग मोबाईल फोन एवं अन्य आलाजरब किया गया है जप्त।*

* जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 21,00,000/- रूपये।*

* आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 83/2025 धारा 309(6), 331(3) का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।*

विवरण – प्रार्थिया टिकेश्वरी रजक ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत सुखराम नगर गोगांव में अपने पुत्र के साथ किराये के मकान में रहती है तथा आमापारा चौक रायपुर में बर्फ की दुकान चलाती है। प्रार्थिया दिनांक 24.02.2025 के दोपहर अपने मकान में कमरे में सोई हुई थी, कि दोपहर करीबन 02.30 बजे दो अज्ञात व्यक्ति प्रार्थिया के घर अंदर कमरे का दरवाजा को धकेल कर अंदर प्रवेश किये, दोनो व्यक्तियों ने अपने मुंह को गमछे से बांधा हुआ था एवं एक व्यक्ति ने अपने हांथ से प्रार्थिया के मुंह को दबा दिया तथा दूसरा व्यक्ति प्रार्थिया के दोनो पैर को पकडा एवं दोनो के द्वारा प्रार्थिया के दोनो हाथ, पैर एवं मुंह को बांध दिया गया था। अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थिया के गले में धारदार हथियार रखकर जान से मारने की धमकी देते हुए आलमारी की चाबी के संबंध में पूछा गया प्रार्थिया के चाबी बताये जाने पर अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चाबी निकालकर आलमारी को खोलने का प्रयास किया गया चाबी से आलमारी नही खुलने पर उनके द्वारा अपने बैग में रखे लोहे के रॉड से आलमारी के लॉकर को तोड़ कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात, सिक्के एवं नगदी रकम को लूट कर फरार हो गये थे। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 83/2025 धारा 309(6), 331(3) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

एसएसपी ने लूट का खुलासा करने वाली क्राइम ब्रांच टीम में शामिल इंस्पेक्टर क्राइम परेश कुमार पाण्डेय, गुढ़ियारी टीआई कृष्ण कुमार कुशवाहा, क्राइम ब्रांच एसआई सतीश कुमार पुरिया, सउनि प्रेमराज बारिक, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, सुनील सिलवाल, कृपासिंधु पटेल, महेन्द्र राजपूत, चिन्तामणी साहू, संतोष दुबे, घनश्याम साहू, बसंती मौर्या, आर. वीरेन्द्र बहादुर, संदीप सिंह, अविनाश देवांगन, हिमांशु राठौड, किसलय मिश्रा, महिपाल सिंह ठाकुर, विकास शर्मा, अनील राजपूत, आशीष राजपूत, आशीष पाण्डेय, गौरी शंकर साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, मुनीर रजा, प्रवीण मौर्य, शिवम द्विवेदी, टीकम साहू, गणेश मरावी, अनुरंजन तिर्की, विजय बंजारे, पुरूषोत्तम साहू आदि की सराहना की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button