राजेश मूणत एक्शन में, मोहबाबाजार में अवैध प्लाटिंग पर चलवाया बुलडोजर, बाकी को चेतावनी
रायपुर पश्चिम इलाके में अवैध प्लाटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगीः मूणत

रायपुर पश्चिम के विधायक, पूर्व मंत्री तथा दिग्गज नेता राजेश मूणत ने अपने विधानसभा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग तथा टाउन प्लानिंग के नियमों का उल्लंघन करनेवालों को चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं होने देंगे। शुक्रवार को उन्होंने मोहबाबाजार-कोटा से लगे क्षेत्र में चल रही अवैध प्लाटिंग पर सख्त रुख अपनाया और निगम अफसरों को निर्दश दिए थे कि इसे तुरंत रोका जाए। इसके बाद नगर निगम ने प्लाटिंग बनाई जा रही सड़कों को बुलडोजर चलाकर काट दिया है। मूणत ने चेतावनी दी है कि वे रायपुर पश्चिम में किसी भी तरह की अवैध प्लाटिंग को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
दरअसल विधायक मूणत को मोहबाबाजार में विश्वकर्मा मंदिर के पीछे कोटा में अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिली थी। अवैध प्लाटिंग तकरीबन 5 एकड़ पर की जा रही थी। वहां के खसरा नंबर 44/6 44/10 44/11 44/16 44/17 एवं 44/18 पर यह काम चल रहा था। मूणत ने शिकायत की जांच करने के निर्देश दिए थे। शिकायत सही मिलने के बाद नगर निगम ने वहां बुलडोजर चला दिया। यही नहीं, निगम ने तहसील दफ्तर को चिट्ठी लिखकर प्लाट के मालिकों का ब्योरा मांगा है, ताकि उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके। गौरतलब है, राजेश मूणत पहले भी अवैध प्लाटिंग तथा टाउन प्लानिंग-निगम के नियमों को तोड़कर किए गए कार्यों के सख्त खिलाफ रहे हैं और इन्हें शहर के विकास में बड़ा अवरोध भी मानते हैं। वे जनशिकायतों के आधार पर अब एक्शन भी ले रहे हैं।