अब सुकमा में फोर्स की घेराबंदी, दो नक्सली ढेर… सालभर में 300 को मारा, बड़े कैडर का सफाया… सीएम साय ने जवानों को किया नमन

बीजापुर और नारायणपुर में नक्सल कैडर को भारी नुकसान पहुचाने के बाद फोर्स सुकमा में भी हावी हो रही है। शनिवार को दोपहर फोर्स ने सुकमा के जंगलों में घेरा। रुक रुककर देर शाम तक फायरिंग चली है और फोर्स ने अब भी घेरा डाल रखा है। सर्चिंग में दो वर्दीधारी नक्सलियों के शव और हथियार मिल गए हैं। इस तरह, साय सरकार के कार्यकाल के दौरान फोर्स ने इस तरह 300 से ज़्यादा हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया है। पिछले दो माह में ही 60 से ज़्यादा माओवादी मारे गए हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने इस उपलब्धि के लिए सुरक्षाबलों के अदम्य साहस, निष्ठा और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अब निर्णायक चरण में है। उल्लेखनीय है कि विगत 13 माह में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के तहत 300 से अधिक नक्सली मारे गए, 985 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और 1177 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं।
2026 तक नक्सलवाद का संपूर्ण खात्मा
सीएम साय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प है कि 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का संपूर्ण रूप से अंत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और सुरक्षाबलों की संयुक्त रणनीति से नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार किया जा रहा है। यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक नक्सलवाद की समस्या पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाती। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार शांति, सुरक्षा और विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, और यह सफलता इसी दृढ़ संकल्प का प्रमाण है।