राजीव भवन में छापा : कांग्रेस ने रायपुर समेत प्रदेश में ईडी का पुतला फूंका… सोमवार 3 मार्च को स्टेडियम के ईडी ऑफ़िस का घेराव, प्रशासन अलर्ट

छत्तीसगढ़ कांग्रेस मुख्यालय में इसी हफ्ते छापा और कांग्रेस पदाधिकारी को ईडी दफ्तर में बुलाकर 8 घंटे पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने शनिवार यानी आज शाम रायपुर समेत प्रदेशभर में ईडी का पुतला फूंका। इस दौरान सभी जगह सभाएं हुईं जिनमे नेताओं ने आरोप लगाया कि ईडी समेत केंद्रीय एजेंसियां भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर विपक्ष को दबाने का षड़यंत्र कर रही है। कांग्रेसियों ने यह भी कहा कि ईडी को राजनैतिक दफ्तर के निर्माण का ब्यौरा जानने का इतना ही शौक है तो सिर्फ कांग्रेस का ही क्यों, उसे भाजपा के 150 करोड़ की लागत से बने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आए फंड के सोर्स की जाँच भी करना चाहिए।कांग्रेस ने 3 मार्च को दोपहर 12 बजे राजधानी के सुभाष स्टेडियम स्थित ईडी दफ्तर के घेराव का ऐलान भी कर दिया है।
कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया की पार्टी के हज़ारों नेता-कार्यकर्ताओं नेरायपुर, बिलासपुर, बस्तर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई, बेमेतरा, राजनांदगांव शहर, राजनांदगांव ग्रामीण, कवर्धा, जगदलपुर शहर, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डगांव, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, गौरेला-पेण्ड्रा- मरवाही, मुंगेली, कोरबा शहर, कोरबा ग्रामीण, जांजगीर चांपा, रायगढ़ शहर, रायगढ़ ग्रामीण, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया में ईडी का पुतला फूंका। इस दौरान सभी जगह छोटी सभाएं और रैलियां भी की गईं।