आज की खबर

बजट की पूर्वसंध्या पर कल सीएम साय कैबिनेट की बैठक… सरकार की किसी अहम घोषणा के प्रस्ताव पर मंथन के संकेत

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने रविवार, बुधवार 2 मार्च को छत्तीसगढ़ के बजट की पूर्वसंध्या पर कैबिनेट की बैठक बुला ली है। सीएम सुबह अंबिकापुर जाएंगे और वहाँ से लौटकर सीधे मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में बजट से जुड़े रूटीन प्रस्तावों पर मुहर तो लगेगी, लेकिन भरोसेमंद सूत्रों से यह बात आ रही है कि 3 मार्च को सरकार कोई अहम योजना लाने जा रही है, जिस पर मंथन कर अंतिम रूप दिया जाएगा। इस योजना को लेकर कई तरह की अटकलें हैं, पुख्ता बात सामने नहीं आ रही है। कैबिनेट की बैठक शाम 4 बजे शुरू होगी और लगभग डेढ़ घंटे चलेगी। हालांकि प्रशासनिक सूत्रो का कहना है कि रूटीन बिजनेस ही इस बैठक का प्रमुख एजेंडा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button