छत्तीसगढ़ में अंग्रेज़ी शराब की बॉटल 40 से 3000 रुपए तक सस्ती होगी… देशी के रेट में कोई बदलाव नहीं

छत्तीसगढ़ सरकार ने अंग्रेजी शराब की स्मगलिंग रोकने के लिए इस रेंज की शराब पर लगने वाला अतिरिक्त टैक्स हटा दिया है है। इसका असर यह होगा की लोअर रेंज की अंग्रेजी शराब की बॉटल 40 रुपए और महंगी शराब की बॉटल में 3000 रुपए तक की कमी हो जाएगी। यह कमी पहली अप्रैल से लागू होगी। लेकिन देशी शराब की क़ीमतों में कोई अंतर नहीं आ रहा है।
अफ़सरों ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु आबकारी नीति में यह बड़ा सुधार हुआ है कि अंग्रेज़ी शराब पर लगाया जा रहा ,”अतिरिक्त आबकारी शुल्क” को वापस लिया गया है। यह छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन के मदिरा क्रय की दर पर 9.5% के बराबर होता है, जो समाप्त कर दिया गया है। इससे विदेशी मदिरा, विशेष कर मीडियम रेंज और उच्च रेंज की मदिरा के फुटकर विक्रय दरों में कमी आएगी। इसका असर यह होगा कि अन्य प्रांतों से उक्त मदिरा की स्मगलिंग पर रोक लगेगी। इस अतिरिक्त शुल्क में कमी से विभिन्न रेंज की विदेशी मदिरा के फुटकर विक्रय दरों में लगभग 40/- से 3000/- रुपए प्रति बोतल तक की कमी आने की संभावना है। दरअसल सीमावर्ती राज्यों में कम टैक्स की वजह से अंग्रेज़ी शराब की स्मगलिंग के कई मामले पकड़े गए हैं। इन्हें रोकने के लिए ही एक्स्ट्रा एक्साइज ड्यूटी हटाई गई है।